पांवटा साहिब: लॉकडाउन 2.0 में सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियाों का सामना ना करना पड़े. इस समय गेहूं की फसल बिल्कुल तैयार हो गई है. खेतों में काम करने के लिए किसानों को छूट दी गई है. इसके अलावा आवश्यक खेती से संबधित कामों को भी किया जा सकता है. पेट्रोल- डीजल लाने के लिए भी किसानों को सुविधाएं दी जा रही हैं. किसानों को गेहूं का अच्छी दाम नजदीक मंडियों में मिल जाए इसका प्रबंध भी किया गया है.
किसानों ने बताया सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए गेहूं की कटाई बिना मजदूर लगाए खुद ही काट रहे हैं. सबसे बड़ी चिंता लॉकडाउन के दौरान तैयार हुई फसलों की थी. इसका प्रदेश सरकार ने पूरी तरह से समाधान कर दिया है. यहां जितने भी किसान खेती कर रहे हैं उन्हें डीजल और पेट्रोल दिया जा रहा है.
वहीं, विधायक सुखराम चौधरी ने बताया सरकार ने अहम कदम उठाकर किसानों को राहत दी है. पहले किसानों को गेहूं की फसल बेचने हरियाणा जाना पड़ता था, लेकिन अब नजदीक की मंडियों में फसले बेचने के प्रबंध किए गए हैं.