नाहन: कोरोना काल में मरीजों की मदद के लिए लोगों द्वारा दी जा रही सेवाएं महामारी के इस दौर में राहत देने का काम करती है. ऐसे ही मददगार व्यक्ति राम सिंह जो कि एक साल से एंबुलेस में रोज ड्यूटी देते आ रहे थे, उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
राम सिंह रेडक्रास सोसायटी की एंबुलेंस के चालक के तौर पर कार्यरत हैं. राम सिंह अब तक जिला में करीब 50 कोरोना संक्रमित मृतकों का दाह संस्कार करवा चुके हैं. राम सिंह आज उस वक्त में मानवता की मिसाल पेश कर रहे हैं, जब कोरोना के इस संकट में अपने भी पास आने से कतराते हैं.
कई बार कोरोना टेस्ट हुआ, हर बार रिपोर्ट आई निगेटिव
राम सिंह पिछले करीब एक साल से प्रतिदिन 16 से 18 घंटे तक ड्यूटी देते आ रहे हैं. इस दौरान उनका कई बार कोरोना टेस्ट हुआ, लेकिन हर बार रिपोर्ट निगेटिव आती थी. पॉजिटिव आने के बाद राम सिंह ने कहा कि वह जल्द ही स्वस्थ होकर ड्यूटी पर लौटेगें.
बता दें कि राम सिंह नाहन शहर में एक समाजसेवक के तौर भी पहचान रखते हैं. अक्सर वह मेडिकल कॉलेज नाहन में जरूरतमंद लोगों की सहायता करते हुए देखे जा सकते हैं. कोरोना काल में राम सिंह द्वारा पेश की जा रही मानवता की मिसाल की जिला में हर कोई प्रशंसा करता हुआ नहीं थकता.
यह भी पढ़ें :- प्रशासन ने जारी की कोरोना कर्फ्यू गाइडलाइन, बिना काम आने-जाने पर बरती जाएगी सख्ती