ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा, जयकारों से गूंजा नाहन शहर

नाहन शहर में रविवार को भगवान जगन्नाथ की 11वीं रथयात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी यात्रा के दौरान जगन्नाथ की मस्ती में जमकर झूमे. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया.

नाहन शहर में निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 9:14 PM IST

नाहन: शहर में भगवान जगन्नाथ की 11वीं रथयात्रा रविवार को धूमधाम के साथ निकली. इस दौरान पूरा शहर जय श्री जगन्नाथ, जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे के जय उद्घोष से गूंज उठा. पारंपरिक वाद्ययंत्र और बैंड पर भजनों की मनमोहक धुन के बीच भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा.

बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर से पालकी यात्रा शरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान की पालकी उठाई, जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ऐतिहासिक चौगान मैदान पहुंची. चौगान मैदान पहुंचते ही यहां भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए.

वीडियो

ये भी पढे़ं-जनमंच कार्यक्रम में 'खिंचाई' के डर से एक्टिव हुए अधिकारी, समस्याओं का हो रहा समाधान- उद्योग मंत्री

करीब 12 बजे चौगान मैदान से भव्य रथयात्रा का आगाज हुआ. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष समेत सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ के रस्से खींच रथ यात्रा का शुभारंभ किया. कई श्रद्धालुओं ने नंगे पांव रथ का रस्सा खींच कर पुण्य कमाया. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावभिभौर हो उठे. इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. श्रीविग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर जगन्नाथ जी की आरती हुई.

इस दौरान जगन्नाथ, राधे राधे, कृष्णा कृष्णा के जयघोषों के साथ रथयात्रा चौगान मैदान से माल रोड़, गुन्नूघाट, पक्का तालाब व कच्चा तालाब होते हुए देर शाम रघुनाथ मंदिर पहुंची. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी यात्रा के दौरान जगन्नाथ की मस्ती में जमकर झूमे. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया.

ये भी पढे़ं-कूलों में शिक्षक न होने की शिकायतें आने पर भड़के EX CM, कहा- सरकार को क्यों नहीं भेजते रिपोर्ट

नाहन: शहर में भगवान जगन्नाथ की 11वीं रथयात्रा रविवार को धूमधाम के साथ निकली. इस दौरान पूरा शहर जय श्री जगन्नाथ, जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे के जय उद्घोष से गूंज उठा. पारंपरिक वाद्ययंत्र और बैंड पर भजनों की मनमोहक धुन के बीच भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा.

बता दें कि रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर से पालकी यात्रा शरू हुई. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भगवान की पालकी उठाई, जो कि शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ऐतिहासिक चौगान मैदान पहुंची. चौगान मैदान पहुंचते ही यहां भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए.

वीडियो

ये भी पढे़ं-जनमंच कार्यक्रम में 'खिंचाई' के डर से एक्टिव हुए अधिकारी, समस्याओं का हो रहा समाधान- उद्योग मंत्री

करीब 12 बजे चौगान मैदान से भव्य रथयात्रा का आगाज हुआ. इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष समेत सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ के रस्से खींच रथ यात्रा का शुभारंभ किया. कई श्रद्धालुओं ने नंगे पांव रथ का रस्सा खींच कर पुण्य कमाया. रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावभिभौर हो उठे. इससे पहले जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई. श्रीविग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर जगन्नाथ जी की आरती हुई.

इस दौरान जगन्नाथ, राधे राधे, कृष्णा कृष्णा के जयघोषों के साथ रथयात्रा चौगान मैदान से माल रोड़, गुन्नूघाट, पक्का तालाब व कच्चा तालाब होते हुए देर शाम रघुनाथ मंदिर पहुंची. विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल भी यात्रा के दौरान जगन्नाथ की मस्ती में जमकर झूमे. इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया.

ये भी पढे़ं-कूलों में शिक्षक न होने की शिकायतें आने पर भड़के EX CM, कहा- सरकार को क्यों नहीं भेजते रिपोर्ट

Intro:राधे-राधे, कृष्णा-कृष्णा के जयघोषों से गूंजी शहर की वादियां
नाहन। शहर में भगवान श्री जगन्नाथ की 11वीं रथयात्रा रविवार को धूमधाम के साथ निकली। भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और भाई बलभद्र के साथ शहर के भ्रमण पर निकले। Body:इस दौरान पूरा शहर जय श्री जगन्नाथ, जय श्रीकृष्ण और राधे-राधे के जय उद्घोष से गूंज उठा। पारंपरिक वाद्ययंत्र, बैंड पर भजनों की मनमोहक धुन के बीच भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा पड़ा। इस मौके पर कई श्रद्धालुओं ने नंगे पांव रथ का रस्सा खींच कर पुण्य कमाया। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा और बलभद्र का भव्य मिलन देख लोग भावभिभौर हो उठे। इससे पूर्व जगन्नाथ मंदिर में श्री विग्रहों की पूजा-अर्चना की गई। सुबह करीब साढ़े सात बजे भगवान जगन्नाथ मंदिर से पालकी यात्रा शरू हुई जो शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए ऐतिहासिक चौगान मैदान पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भगवान की पालकी उठाई। चौगान मैदान पहुंचते ही यहां भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा और बलभद्र बारी-बारी विशाल रथ में विराजमान हुए। श्रीविग्रहों को रथ पर आरुढ़ करके 56 भोग अर्पित कर जगन्नाथ जी की आरती हुई। करीब 12 बजे चौगान मैदान से भव्य रथयात्रा का आगाज हुआ। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष समेत सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने रथ के रस्से खींच रथ यात्रा का शुभारंभ किया। इस दौरान श्री जगन्नाथ, राधे राधे, कृष्णा कृष्णा के जयघोषों के साथ रथयात्रा चौगान मैदान से माल रोड़, गुन्नूघाट, पक्का तालाब व कच्चा तालाब होते हुए देर शाम रघुनाथ मंदिर पहुंची। विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी यात्रा के दौरान श्री जगन्नाथ की मस्ती में जमकर झूमे। इस मौके पर हजारों श्रद्धालुओं ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.