सिरमौर: पच्छाद थाना में बिहार की प्रवासी ने एक ठेकेदार पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि वह कुछ समय पहले अपने पति व छोटे को लेकर ठेकेदार के साथ गांव से फैक्ट्री में काम करने आई थी. आरोपी ठेकेदार भी उसी के गांव का है. पति को काम मिलने के बाद हमने यहां किराए का कमरा ले लिया. ठेकेदार सुभाष भी यहां आकर खाना खा लेता था.
22 अगस्त को पति के काम पर जाने के बाद ठेकेदार ने उसे अकेला पाकर उससे दुष्कर्म किया. मामले की पुष्टि करते हुए राजगढ़ के डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि महिला की शिकायत पर ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ठेकेदार को गिरफ्तार कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है.