सिरमौर: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता ने खुद सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद रेणुकाजी पुलिस थाना में पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग ने जुड़वा बच्चों को भी जन्म दिया है. शादी का झांसा देकर आरोपी पीड़िता के साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन अब उसने शादी से इंकार कर दिया है. लिहाजा पीड़िता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ें- Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में लेडी कांस्टेबल गिरफ्तार, जानें क्या है मामला?
शिकायतकर्ता नाबालिग लड़की ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि एक व्यक्ति गांव में ही अपने किसी रिश्तेदार का यहां आता-जाता था. माता न होने के कारण नाबालिग घर में अकेली रहती थी. आरोपी शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन बाद में उसने शादी करने से इंकार कर दिया. पुलिस ने रविवार को अस्पताल में नाबालिग का मेडिकल करवाया. साथ नवजात बच्चों का डीएनए करवाकर जांच के लिए सैंपल भेज दिए हैं.
उधर, पूछे जाने पर संगड़ाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस केस की गहनता से जांच कर रही है. पीड़िता के बयान दर्ज कर उसका मेडिकल करवाया गया है. इसके पश्चात अदालत में उसके बयान दर्ज करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है. दोनों नवजात बच्चों के डीएनए सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा और उसका भी डीएनए करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Accident In Shimla: संकट मोचन मंदिर के पास पिकअप गाड़ी और कार में टक्कर