पांवटा साहिब: जिला के माजरा थाने के तहत टोका नगला में महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित महिला अपने मौसी के घर जा रही थी. इस दौरान उसी इलाके में रहने वाले एक युवक ने पोल्ट्री फार्म में ले जाकर महिला के साथ दुष्कर्म की संगीन घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद महिला ने युवक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
मामला दर्ज करने के बाद माजरा पुलिस ने महिला का मेडिकल करवा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सोमदत्त ने बताया कि 26 साल के आरोपी मुजाहिर को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उसे 3 दिन के रिमांड पर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें:अभिभावकों को मिली राहत, जबरन फीस वसूललने पर निजी स्कूल की मान्यता होगी रद्द