नाहनः महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चल रही उठापटक पर विराम लग गया है. बीजेपी ने एनसीपी के विधायकों के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया है. देवेंद्र फडणवीस ने सीएम और अजीत पवार ने शनिवार सुबह डिप्टी सीएम की शपथ ली है. शपथ के साथ ही देशभर में बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच जश्न का माहौल बना हुआ है.
हिमाचल विस अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने पीएम और गृह मंत्री अमित शाह को बधाई देते हुए इसे लोकतंत्र की जीत बताया है. जिला मुख्यालय नाहन में भी महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता जोश में नजर आए. यहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की.
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने महाराष्ट्र प्रकरण की तुलना सर्जिकल स्ट्राइक से करते हुए इसे लोकतंत्र की बड़ी जीत बताया. उन्होंने कहा कि देश में जनता का विश्वास भाजपा और उसकी नीतियों के पक्ष में है. विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमित शाह और भाजपा कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी.