ETV Bharat / state

राजस्थान की सांसद दीया कुमारी का हिमाचल दौरा: कहा- कांग्रेस के बहकावे में मत आना - राजस्थान की सांसद दिया कुमारी का नाहन दौरा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में कल यानि वीरवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है. मंगलवार को राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद दीया कुमारी ने नाहन में जनसभा को संबोधित कर कांग्रेस पर निशाना साधा. (Rajasthan MP Diya Kumari public meeting in Nahan)

राजस्थान की सांसद दिया कुमारी
राजस्थान की सांसद दिया कुमारी
author img

By

Published : Nov 9, 2022, 12:30 PM IST

Updated : Nov 9, 2022, 2:25 PM IST

नाहन: सिरमौर रियासत के अंतिम शासक रहे दिवंगत महाराजा राजेंद्र प्रकाश की नातिन एवं राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद दीया कुमारी मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल के पक्ष में वोट मांगने नाहन पुहंचीं.(Rajasthan MP Diya Kumari public meeting in Nahan)

मंच से नाहन को कहा नानका: उन्होंने मंच से नाहन को अपना नानका करार दिया. भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि उन्हें जब भी नाहन आने का मौका मिलता है, तो वह इससे चूकती नहीं है. 2012 के चुनाव में भी वह डॉ. बिंदल के पक्ष में ही यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थी. यहां के लोगों के बीच आकर अपनापन महसूस होता है. दीया कुमारी ने निवर्तमान विधायक डॉ. राजीव बिंदल व प्रदेश की भाजपा सरकार में पिछले 5 साल में हुए विकास कामों की तारीफ की. (Himachal assembly elections 2022)

कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना: उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक बड़ी मुश्किल से मिलता है, इन्हें हाथ से मत जाने देना. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार भारी मतों के साथ भाजपा प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद प्रदान करना. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि नाहन की जनता कांग्रेस के बहकावे में मत आना.

राजस्थान को 2023 का इंतजार : दीया कुमारी ने कहा मैं राजस्थान से आई हूं और वहां की जनता बस 2023 का इंतजार कर रही है, ताकि कांग्रेस को सत्ता से हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत सारी घोषणाएं और वाद कर रही है, लेकिन इनकी सच्चाई राजस्थान में भी देखने को मिल रही है. वह राजस्थान से अपने लोगों के बीच आई हैं. इसलिए यहां के लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. दिया ने कहा कि राजस्थान में जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो बेरोजगारी को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं, लेकिन आज तक एक रुपया तक नहीं दिया गया. (Rajasthan MP Diya Kumari visits Nahan)

सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा रहा: उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का दावा करने वाली राजस्थान सरकार की हालात यह है कि वहां पर सरकारी नौकरियों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है. यह ओल्ड पेंशन स्कीम किसे देंगे. बता दें कि दीया कुमारी सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की बेटी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. पद्मिनी देवी का विवाह जयपुर राजघराने में हुआ. नाहन पद्मिनी देवी देवी का मायका है, जबकि दिया कुमारी का यहां नानका है.

नाहन: सिरमौर रियासत के अंतिम शासक रहे दिवंगत महाराजा राजेंद्र प्रकाश की नातिन एवं राजस्थान के राजसमंद लोकसभा सीट से सांसद दीया कुमारी मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजीव बिंदल के पक्ष में वोट मांगने नाहन पुहंचीं.(Rajasthan MP Diya Kumari public meeting in Nahan)

मंच से नाहन को कहा नानका: उन्होंने मंच से नाहन को अपना नानका करार दिया. भाजपा की विजय संकल्प रैली को संबोधित करते हुए दीया कुमारी ने कहा कि उन्हें जब भी नाहन आने का मौका मिलता है, तो वह इससे चूकती नहीं है. 2012 के चुनाव में भी वह डॉ. बिंदल के पक्ष में ही यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थी. यहां के लोगों के बीच आकर अपनापन महसूस होता है. दीया कुमारी ने निवर्तमान विधायक डॉ. राजीव बिंदल व प्रदेश की भाजपा सरकार में पिछले 5 साल में हुए विकास कामों की तारीफ की. (Himachal assembly elections 2022)

कांग्रेस के बहकावे में नहीं आना: उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक बड़ी मुश्किल से मिलता है, इन्हें हाथ से मत जाने देना. पिछले चुनाव की अपेक्षा इस बार भारी मतों के साथ भाजपा प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद प्रदान करना. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि नाहन की जनता कांग्रेस के बहकावे में मत आना.

राजस्थान को 2023 का इंतजार : दीया कुमारी ने कहा मैं राजस्थान से आई हूं और वहां की जनता बस 2023 का इंतजार कर रही है, ताकि कांग्रेस को सत्ता से हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुत सारी घोषणाएं और वाद कर रही है, लेकिन इनकी सच्चाई राजस्थान में भी देखने को मिल रही है. वह राजस्थान से अपने लोगों के बीच आई हैं. इसलिए यहां के लोगों को सचेत रहने की आवश्यकता है. दिया ने कहा कि राजस्थान में जब कांग्रेस सत्ता में आई, तो बेरोजगारी को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहीं, लेकिन आज तक एक रुपया तक नहीं दिया गया. (Rajasthan MP Diya Kumari visits Nahan)

सरकारी नौकरियों को खत्म किया जा रहा: उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने का दावा करने वाली राजस्थान सरकार की हालात यह है कि वहां पर सरकारी नौकरियों को धीरे-धीरे खत्म किया जा रहा है. यह ओल्ड पेंशन स्कीम किसे देंगे. बता दें कि दीया कुमारी सिरमौर रियासत के अंतिम शासक महाराजा राजेंद्र प्रकाश की बेटी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. पद्मिनी देवी का विवाह जयपुर राजघराने में हुआ. नाहन पद्मिनी देवी देवी का मायका है, जबकि दिया कुमारी का यहां नानका है.

Last Updated : Nov 9, 2022, 2:25 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.