पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा पुलिस थाना की पुरानी बिल्डिंग कभी भी बड़े हादसे को न्योता दे सकती है. पुलिस कर्मचारियों को अपना सारा काम पुरानी इमारत में ही करना पड़ रहा है. ऐसे में पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े होते हैं.
बता दें कि बिल्डिंग का अधिकतर कार्य 5 महीने पहले ही पूरा कर दिया गया है, लेकिन बिल्डिंग के भीतर की पेंटिग का कार्य रुका हुआ है. इस खबर को पहले भी ईटीवी भारत ने बड़ी प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता आरके धीमान ने मंगलवार को बिल्डिंग का पूरा जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को रुके हुए काम को 1 महीना के भीतर पूरा करने का आदेश भी दिए है.
गौरतलब है कि नई बिल्डिंग का कार्य काफी समय से अधर में लटका हुआ है. वहीं पांवटा पुलिस थाने में सबसे अधिक कार्य किए जाते हैं. शहर में होने वाली अधिकतर वारदातों के मामले इसी पुलिस थाने में दर्ज किए जाते हैं. ऐसे में पुलिस स्टेशन में लोगों की भीड़ के बीच कभी भी खस्ताहाल इमारत किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे सकती है.
ये भी पढ़ें : ऊना में मातृ वंदना सप्ताह का शुभारंभ, महिलाओं को दी गई योजना की जानकारी