नाहन: कोरोना वायरस की वजह से उत्पन्न हुई मुश्किल की इस घड़ी में चारदिवारी के अंदर बंद नाहन सैंट्रल जेल के कैदी भी अपना सहयोग दे रहे हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए मास्क तैयार कर रहे हैं.
कोरोना की वजह से चल रहे लॉकडाउन के पहले चरण से ही सैंट्रल जेल नाहन के कैदी मास्क तैयार कर रहे हैं, लेकिन अब हिमाचल सहित जिला सिरमौर में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. लिहाजा अब मास्कों की आपूर्ति भी बढ़ी है. हालांकि मास्क को लेकर कोई समस्या सामने नहीं आ रही है, क्योंकि नाहन जेल में तैयार मास्क उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
नाहन जेल में बने मास्क जहां सभी विभागों जैसे स्वास्थ्य, नगर परिषद सहित प्रशासनिक अधिकारियों आदि को दिए गए हैं, वहीं आमजन के लिए भी यह एक स्टाल के माध्यम से बाजार में बेचे जा रहे हैं. जेल में कई कैदी मशीनों पर मास्क बनाने में लगे हुए हैं. अब तक यह कैदी 14 हजार से अधिक मास्क बना चुके हैं. यहां पर प्रतिदिन तकरीबन 1000 मास्क तैयार कर सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं.
वहीं जिला प्रशासन की मानें तो जेल में उच्च क्वालिटी के मास्क बनाए जा रहे हैं. सभी विभागों को यहीं से मास्क दिए गए हैं. इसके इलावा चैगान मैदान के बाहर जेल के कैदी इन्हें बेच भी रहे हैं.
उपायुक्त सिरमौर डॉ आरके परुथी ने बताया कि जिला सहित नाहन में घरों से बाहर निकलने पर मास्क लगाना अनिवार्य किया गया है. ऐसे में केंद्रीय कारागार से लगातार मास्क की आपूर्ति हो रही है और अभी तक लगभग 14 हजार मास्क यहां पर बनाए जा चुके हैं. कैदियों द्वारा उच्च क्वालिटी के थ्री लेयर मास्क तैयार किए जा रहे हैं. उन्होंने लोगों से भी आह्वान किया कि वह घर से निकलते समय मास्क पहनकर ही ही निकलें.
कुल मिलाकर जहां कोरोना के साथ इस जंग में नाहन जेल में बंद कैदी भी समाज के साथ अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वाहन कर रहे हैं, वहीं लगातार उच्च गुणवत्ता वाले मास्क बनाकर इस लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहे हैं, जोकि सराहनीय प्रयास है.