शिलाई: हिमाचल प्रदेश मे आगामी पंचायतीराज चुनाव मे लगभग अभी 3 माह का समय बाकी है. चुनाव को लेकर सरकार की अधिसूचना भी अभी तक जारी नही हुई है, लेकिन उपमंडल शिलाई की पंचायतों में उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी दावेदारी आगामी प्रधान पद के लिए जता दी है.
क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों मे पंचायतीराज चुनाव के इलेक्शन जीतने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. वहीं, लोगों का कहना है कि क्षेत्र मे धीरे-धीरे कुरीति पावं पसार रही है पिछ्ले इलेक्शन मे द्राबिल, मिल्ला, बाली कोटी, लोजा -मानल, रास्त एसी पंचायते रही जिनमें चुनाव के खर्चे 20 लाख से लेकर एक करोड़ तक आए है.
लोगों का कहना है कि क्षेत्र की वर्तमान हालात को देखते हुए धनाड़य परिवारों द्वारा इलेक्शन को महंगा बनाया जा रहा है ताकि आम आदमी अपनी दावेदारी न रख सकें. चुनाव जीतने के पश्चात पंचायत को धन कमाने का जरिया बनाया जाता है. क्षेत्र के पढ़े-लिखे युवा आगे आकर क्षेत्रीय चुनाव में हो रहे बदलाव के विपरीत खड़ रहे और सक्षम पंचायत का चुनाव करें.