पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के नवादा पंचायत के मेन रोड पर स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई. इससे आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही उप प्रधान युवाओं के साथ मौके पर पहुंचे और अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग पर काबू पाया गया.
ट्रांसफार्मर में लगी आग से लोगों में दहशत
ट्रांसफार्मर में आग लगने से क्षेत्र में बिजली कई घंटे तक गुल रही. आसपास में स्टोन क्रेशर व ट्यूबेल होने की वजह से ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ जाती है, जिसके चलते आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है.
कई घंटे रही बिजली गुल
नवादा पंचायत के उपप्रधान ने बताया कि आगजनी की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. ट्रांसफार्मर में लगी आग के कारण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही. लोगों का कहना है कि विभाग को इस बारे में कई बार लिखित रूप में शिकायत भी दे चुके हैं, लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा कोई भी सहायता प्रदान नहीं की गई है. वहीं, इस तरह की घटनाओं पर रोकथाम के लिए उपप्रधान ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से मिलने की बात कही है.
ये भी पढ़ें: लाहौल वासियों को सुविधा: वैक्सीनेशन के लिए 80 फीसदी लोग कर सकेंगे ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन