नाहन: स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए सिरमौर जिला में पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ नाहन के झमीरिया से किया गया. अभियान का शुभारंभ वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने किया.
![polythene hatao abhiyan started in nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2982999_polythene-hatao1-1.png)
गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पेकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.
![polythene hatao abhiyan started in nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2982999_polythene-hatao1-5.png)
नाहन वन वृत के अरण्यपाल बीएल नेगी ने कहा कि पॉलिथीन इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक विशेष पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है. जिसके बाद ये कार्यक्रम मंडल, रेंज व ब्लॉक स्तर पर भी किए जाएंगे. इस अभियान में ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.
नेगी ने कहा कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के मकसद से लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. इस दौरान पॉलिथीन को इकट्ठा करके स्टोर किया जाएगा ताकि जमा किया हुआ पॉलीथिन जिले में सड़कों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सके.
![polythene hatao abhiyan started in nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2982999_polythene-hatao1-4.png)