ETV Bharat / state

नाहन के झमीरिया से शुरू हुआ पॉलिथीन हटाओ अभियान, लोगों समेत जंगलों में उतरे वन अधिकारी व कर्मचारी - nahan

12 से 20 अप्रैल तक सिरमौर में चलेगा पॉलिथीन हटाओ अभियान. ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, युवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलेगा अभियान.

पॉलिथीन हटाओ अभियान में भाग लेते लोग
author img

By

Published : Apr 12, 2019, 5:32 PM IST

नाहन: स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए सिरमौर जिला में पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ नाहन के झमीरिया से किया गया. अभियान का शुभारंभ वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने किया.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में पॉलिथीन इकट्ठा करते लोग

गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पेकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में पॉलिथीन इकट्ठा करते लोग

नाहन वन वृत के अरण्यपाल बीएल नेगी ने कहा कि पॉलिथीन इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक विशेष पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है. जिसके बाद ये कार्यक्रम मंडल, रेंज व ब्लॉक स्तर पर भी किए जाएंगे. इस अभियान में ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जानकारी देते वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी

नेगी ने कहा कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के मकसद से लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. इस दौरान पॉलिथीन को इकट्ठा करके स्टोर किया जाएगा ताकि जमा किया हुआ पॉलीथिन जिले में सड़कों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में लगा पॉलिथीन का ढेर

नाहन: स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए सिरमौर जिला में पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ नाहन के झमीरिया से किया गया. अभियान का शुभारंभ वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने किया.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में पॉलिथीन इकट्ठा करते लोग

गौरतलब है कि प्रदेश में पहले ही पॉलिथीन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा हुआ है. वहीं, पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पेकिंग में पॉलिथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में पॉलिथीन इकट्ठा करते लोग

नाहन वन वृत के अरण्यपाल बीएल नेगी ने कहा कि पॉलिथीन इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक विशेष पॉलिथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है. जिसके बाद ये कार्यक्रम मंडल, रेंज व ब्लॉक स्तर पर भी किए जाएंगे. इस अभियान में ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.

जानकारी देते वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी

नेगी ने कहा कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के मकसद से लोगों को इस अभियान में शामिल किया जाएगा. इस दौरान पॉलिथीन को इकट्ठा करके स्टोर किया जाएगा ताकि जमा किया हुआ पॉलीथिन जिले में सड़कों के निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जा सके.

polythene hatao abhiyan started in nahan
जंगल में लगा पॉलिथीन का ढेर
इस खास मकसद से जंगलों में लोगों सहित जंगलों में उतरे वन अधिकारी व कर्मचारी 
-नाहन के झमीरिया से शुरू हुआ पॉलिथीन हटाओ अभियान
-12 से 20 अप्रैल तक सिरमौर में चलेगा पाॅलीथीन हटाओ अभियान
-प्रदेश में प्रतिबंधित है पॉलीथीन का इस्तेमाल
-पाॅलीथीन के इस्तेमाल से पर्यावरण पर पड़ता है प्रतिकूल असर
-ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, युवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से चलेगा अभियान
नाहन। स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाते हुए सिरमौर जिला में भी पॉलीथीन हटाओ  अभियान का शुभारंभ नाहन के झमीरिया से किया गया। अभियान का शुभारंभ वन विभाग के अरण्यपाल बीएल नेगी ने किया। 
दरअसल पाॅलीथीन के इस्तेमाल पर प्रदेश में पहले ही प्रतिबंध लगा हुआ है। परंतु पड़ोसी राज्य से विभिन्न प्रकार के पदार्थों की पेकिंग में पाॅलीथीन काफी मात्रा में प्रदेश में आ रहा है, जिससे पर्यावरण पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। नाहन वन वृत के अरण्यपाल बीएल नेगी ने कहा कि पॉलीथीन इस्तेमाल के दुष्प्रभावों को देखते हुए जिला में 12 अप्रैल से 20 अप्रैल तक एक विशेष पॉलीथीन हटाओ अभियान का शुभारंभ किया गया है। बाद में यह कार्यक्रम मंडल, रेंज व ब्लॉक स्तर पर भी किए जाएंगे।
बाइट: बीएल नेगी अरण्यपाल वन वृत नाहन
इस अभियान में ग्राम पंचायतों, शहरी निकाय, महिला मंडल, नवयुवक मंडल और स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से लोगों को पॉलीथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी ढंग से कार्यान्वित करने के मकसद से लोगों को इस अभियान में शामिल करके कूड़ा-कचरा के रूप में पड़े पाॅलीथीन को एकत्रित करके स्टोर किया जाएगा, ताकि एकत्रित पॉलीथीन का इस्तेमाल जिला में सड़कों के निर्माण में इस्तेमाल किया जा सके । 
बाइट: बीएल नेगी अरण्यपाल वन वृत नाहन 
Video Also Attached 

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.