राजगढ़ः विकास खंड मे पंचायती राज चुनाव के प्रथम चरण मे 11 पंचायतों मे मतदान शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो गया. यहां कुल 84.47% मतदान रिकॉर्ड किया गया. यहां कुल 11354 मतदाताओं में से 9541 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. जिसमें 5067 पुरूष व 4524 महिलाएं शामिल हैं.
यहां मतदान प्रकिया को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कोरोना एसओपी के तहत पूरा करवाया गया. हर मतदान केंद्र पर मतदाताओं के लिए थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाईजेशन की व्यवस्था की गई थी.
किस पंचायत में कितना प्रतिशत मतदान
यहां ग्राम पंचायत टाली भूज्जल में 84.73, देवठी मंझगाव में 76.48, कुडू लवाणा में 87.94, डिंबर में 87.24, जदोल टपरोली में 73.97, नेरी कोटली में 87.42, सैर जगास में 80.65, बोहल टालियां में 80.85, छोगटाली में 80.45, काथली भरण में 88.84 व ठोड निवाड में 90.18 प्रतिशत मतदान रिकॉर्ड किया गया.
निर्वाचन अधिकारी ने बताया
निर्वाचन अधिकारी आर के शर्मा के अनुसार मतदान शांति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. अब पंचायत प्रधानों, उप प्रधानो व वार्ड पंचो की मत गणना का कार्य आरंभ कर दिया गया है.