ETV Bharat / state

सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, 16 गिरफ्तार, 10 मामले दर्ज

जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया.

police took action on curfew violation in sirmour
सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस की कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 26, 2020, 5:10 PM IST

नाहनः कर्फ्यू के दौरान जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने अब तक 10 केस दर्ज किए हैं, जिनमें करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार कर्फ्यू का पालन करने का भी आग्रह कर रही है.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हालांकि कर्फ्यू के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर भी कर्फ्यू का उल्लंघन किया है. नाहन में एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, जबकि कर्फ्यू के दौरान सभी को पता है कि इस तरह की गतिविधियां नहीं करनी है. कर्फ्यू के उल्लंघन के 10 मामले पुलिस के सामने आए हैं, जिनमें केस दर्जकर करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो.
कर्फ्यू में ढील के दौरान नाहन में सब्जी खरीदारी को लेकर मची मारामारी को लेकर एसपी सिरमौर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एसपी ने कहा कि सब्जी खरीदने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा, जिसके चलते लोग दूसरे की जिंदगियों को भी खतरे में डाल रहे हैं. लिहाजा लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
कुल मिलाकर कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और किसी भी सूरत में नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें और मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करें.

नाहनः कर्फ्यू के दौरान जिला सिरमौर में पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद कुछ लोग नियमों की पालना नहीं कर रहे हैं. ऐसे में जिला सिरमौर में कर्फ्यू का उल्लंघन करना कुछ लोगों को महंगा पड़ गया. पुलिस ने अब तक 10 केस दर्ज किए हैं, जिनमें करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस लगातार कर्फ्यू का पालन करने का भी आग्रह कर रही है.

एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि हालांकि कर्फ्यू के दौरान लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, लेकिन कुछ लोगों ने जानबूझकर भी कर्फ्यू का उल्लंघन किया है. नाहन में एक भंडारे का आयोजन किया जा रहा था, जबकि कर्फ्यू के दौरान सभी को पता है कि इस तरह की गतिविधियां नहीं करनी है. कर्फ्यू के उल्लंघन के 10 मामले पुलिस के सामने आए हैं, जिनमें केस दर्जकर करीब 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

वीडियो.
कर्फ्यू में ढील के दौरान नाहन में सब्जी खरीदारी को लेकर मची मारामारी को लेकर एसपी सिरमौर ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों की सुविधा का पूरा ख्याल रखा जाएगा. एसपी ने कहा कि सब्जी खरीदने के दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा, जिसके चलते लोग दूसरे की जिंदगियों को भी खतरे में डाल रहे हैं. लिहाजा लोग एक दूसरे से एक मीटर की दूरी बनाए रखें.
कुल मिलाकर कर्फ्यू के दौरान उल्लंघन करने वालों पर पुलिस शिकंजा कस रही है और किसी भी सूरत में नियमों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जा रहा है. ऐसे में लोगों को भी चाहिए कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझें और मुश्किल की इस घड़ी में सरकार व प्रशासन का पूरा सहयोग करें.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.