पांवटा साहिब: हिमाचल हरियाणा बॉर्डर बहराल पर पुलिस ने 17 जमातियों को रोक दिया. ये सभी तबलीगी जमात के लोग हरियाणा के मेवात जिला के नूह से 42 दिनों का क्वारंटाइन पूरा करने के बाद अपने मेडिकल दस्तावेज और कर्फ्यू पास लेकर सुबह 5 बजे बहराल पहुंचे. वहीं, सुबह 12 बजे तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचा.
तबलीगी जमात के लोगों ने ईटीवी से बात करते हुए बताया कि वो सुबह 5 बजे से प्रशासन के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. जमातियों ने 42 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. इसके बावजूद भी घर नहीं जाने दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार इन जमातियों में से 6 लोग पांवटा साहिब के अलग-अलग गांव के हैं. इसके अलावा उत्तराखंड के 2, शिमला के नेरवा और सोलन के नालागढ़ के लोग शामिल हैं. ये जमाती हरियाणा के जिला मेवात के नूह से आए हैं. वहां उन्होंने 42 दिन का क्वारंटाइन पूरा किया, जिसके बाद इन्हें वहां से आने की अनुमति मिली. इन जमातियों ने मेडिकल दस्तावेज और कर्फ्यू पास भी पुलिस को दिखाए. वहीं पुलिस ने इन लोगों को बॉर्डर पर रोक दिया.
ये भी पढ़ें: कोविड हेल्थ सेंटर के अलग ब्लॉक में रखे गए कोरोना संक्रमित मां-बेटी, अस्पताल पर नहीं पड़ेगा असर
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बॉर्डर पर मेडिकल स्टाफ और पुलिस की तैनाती है. ये सभी कोरोना वॉरियर्स बिना दस्तावेज और जांच के किसी को भी बॉर्डर पार नहीं करने दे रहे हैं. गौरतलब है प्रदेश व देश कोरोना से जंग लड़ रहा है. तबलीगी जमात के लोगों पर पूरे देश में कोरोना संक्रमण फैलाने के आरोप भी लगते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे ने निगली लॉलीपॉप स्टिक, डॉक्टर ने सर्जरी करके बचाई जान