ETV Bharat / state

सिरमौर में होम क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करना पड़ा महंगा, युवक पर केस दर्ज

संगड़ाह में होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. होम क्वारंटाइन की हिदायत देने के बाद भी 9 मई को पता चला कि यशपाल घर पर नहीं रह रहा है. वह गांव में मास्क पहने बिना और सामाजिक दूरी का पालन किए बिना इधर-उधर घूम रहा है.

violating home quarantine
सिरमौर में होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर युवक के खिलाफ मामला दर्ज.
author img

By

Published : May 10, 2020, 7:26 PM IST

नाहन: उपमंडल संगड़ाह में होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी का अनुसार पुलिस ने हरिपुरधार क्षेत्र से सटी गेहल पंचायत के प्रधान विनोद कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है.

शिकायत में कहा गया है कि यशपाल (22) निवासी डिमाईना डाकघर कोरग 6 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपने घर (दोगरी) बड़याल्टा पहुंचा था. जिसकी घर आने की सूचना 7 मई को मार्फत हल्का पटवारी ने पटवार वृत टिक्करी डसाकना को दी थी.

होम क्वारंटाइन की हिदायत देने के बाद भी 9 मई को पता चला कि यशपाल घर पर नहीं रह रहा है. वह गांव में मास्क पहने बिना और सामाजिक दूरी का पालन किए बिना इधर-उधर घूम रहा है. पंचायत प्रधान ने स्वयं भी यशपाल को हरिपुरधार में घूमते देखा है और पुलिस को इसकी शिकायत दी गई.

पुलिस ने यशपाल के खिलाफ प्रशासन के आदेशों की अवहेलना का थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

नाहन: उपमंडल संगड़ाह में होम क्वारंटाइन का पालन न करने पर एक युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. जानकारी का अनुसार पुलिस ने हरिपुरधार क्षेत्र से सटी गेहल पंचायत के प्रधान विनोद कुमार की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया है.

शिकायत में कहा गया है कि यशपाल (22) निवासी डिमाईना डाकघर कोरग 6 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अपने घर (दोगरी) बड़याल्टा पहुंचा था. जिसकी घर आने की सूचना 7 मई को मार्फत हल्का पटवारी ने पटवार वृत टिक्करी डसाकना को दी थी.

होम क्वारंटाइन की हिदायत देने के बाद भी 9 मई को पता चला कि यशपाल घर पर नहीं रह रहा है. वह गांव में मास्क पहने बिना और सामाजिक दूरी का पालन किए बिना इधर-उधर घूम रहा है. पंचायत प्रधान ने स्वयं भी यशपाल को हरिपुरधार में घूमते देखा है और पुलिस को इसकी शिकायत दी गई.

पुलिस ने यशपाल के खिलाफ प्रशासन के आदेशों की अवहेलना का थाना संगड़ाह में मामला दर्ज किया है. एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.