ETV Bharat / state

HC के आदेश के बाद नेत्र-बबली मामले में जांच शुरू, घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस - घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस

सिरमौरी ताल में खड्ड के पास संदिग्ध हालत में मिले एक युवक और युवती के शव मामले में हिमाचल हाईकोर्ट ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. मामला 17 अगस्त 2016 का है.

घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस
author img

By

Published : Sep 20, 2019, 1:56 PM IST

सिरमौर: पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में खड्ड के पास संदिग्ध हालत में मिले एक युवक और युवती के शव मामले में कोर्ट ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आदेश मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम जांच में जुट गई है. सतौन और सिरमौरी ताल के समीप एक खड्ड से एक युवक नेत्र और युवती बबली के शव संदिग्ध हालत में मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में दम घुटना मौत का कारण माना गया था, लेकिन परिजन इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे. मृतका के भाई ने हाईकोर्ट में जाकर सही तरीके से जांच की मांग की थी. अब हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

नेत्र बबली हत्याकांड में गुरुवार को पांवटा एसएचओ संजय शर्मा ने परिजनों सहित पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सिरमौरी ताल खड्ड में जांच की. संजय शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद युवक और युवती मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस

बता दें कि मामला 17 अगस्त 2016 का है. पांवटा-शिलाई मार्ग पर सिरमौरी ताल के नजदीक एक खड्ड से युवती का शव बरामद हुआ था. इसके साथ ही एक युवक का शव भी पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस का उस समय तर्क था कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद हुआ, वहां उसे मारकर फेंकना आसान नहीं था. लिहाजा पुलिस ने हत्या जैसे अपराध की बात को नकारा था. शवों की बरामदगी करीब 100 मीटर नीचे गहरी खड्ड में हुई थी. पुलिस ने बताया था कि दोनों मौतें पानी में डूबने से हुई थी.

सिरमौर: पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में खड्ड के पास संदिग्ध हालत में मिले एक युवक और युवती के शव मामले में कोर्ट ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आदेश मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम जांच में जुट गई है. सतौन और सिरमौरी ताल के समीप एक खड्ड से एक युवक नेत्र और युवती बबली के शव संदिग्ध हालत में मिले थे, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की थी.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में दम घुटना मौत का कारण माना गया था, लेकिन परिजन इस रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं थे. मृतका के भाई ने हाईकोर्ट में जाकर सही तरीके से जांच की मांग की थी. अब हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

घटनास्थल पर जांच करती पुलिस
घटनास्थल पर जांच करती पुलिस

नेत्र बबली हत्याकांड में गुरुवार को पांवटा एसएचओ संजय शर्मा ने परिजनों सहित पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सिरमौरी ताल खड्ड में जांच की. संजय शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद युवक और युवती मौत मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस
घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस

बता दें कि मामला 17 अगस्त 2016 का है. पांवटा-शिलाई मार्ग पर सिरमौरी ताल के नजदीक एक खड्ड से युवती का शव बरामद हुआ था. इसके साथ ही एक युवक का शव भी पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस का उस समय तर्क था कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद हुआ, वहां उसे मारकर फेंकना आसान नहीं था. लिहाजा पुलिस ने हत्या जैसे अपराध की बात को नकारा था. शवों की बरामदगी करीब 100 मीटर नीचे गहरी खड्ड में हुई थी. पुलिस ने बताया था कि दोनों मौतें पानी में डूबने से हुई थी.

Intro: हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेत्र बबली मामले में जाँच शुरू घटनास्थल पर पहुंची पांवटा पुलिस टीम Body:पांवटा साहिब के सिरमौरी ताल में संदिग्ध हालत में मिले नेत्र-बबली के शवो के मामले में अदालत ने पुलिस को हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं।


आदेश मिलते ही पुरुवाला पुलिस टीम जांच में जुट रही है बता दें कि सतौन और सिरमौरी ताल के समीप एक खड्ड से युवती बबली व युवक नेत्र के शव संदिग्ध हालत में मिले थे। जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच की थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पानी में दम घुटना मौत का कारण माना गया था परंतु परिजन इस बात से संतुष्ट नहीं हुए थे। जिसके बाद मृतका के भाई ने हाईकोर्ट में जाकर सही तरीके से जांच की मांग की थी। अब हाईकोर्ट ने पुलिस को इस मामले में हत्या का मामला दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वीरवार को पोंटा एस एच ओ संजय शर्मा ने परिजनों सहित पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सिरमौरीताल खड्ड में जांच की। संजय शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद नेत्र व बबली मौत के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर फिर से जांच शुरू कर दी गई है।

दरसल मामले में 24 वर्षीय बबली की गुमशुदगी के रहस्य का दर्दनाक खुलासा हुआ। 17 अगस्त 2016 को दोपहर तीन बजे पांवटा-शिलाई मार्ग पर सिरमौरी ताल के नजदीक एक खड्ड से युवती का शव बरामद हुआहै। इसके साथ नेत्र सिंह का भी शव मिला था । पुलिस का उस समय तर्क था कि जिस जगह पर युवक का शव बरामद हुआ , वहां उसे मारकर फेंकना आसान नहीं था। लिहाजा पुलिस की थ्यौरी में हत्या जैसे अपराध की बात को नकारा था। शवों की बरामदगी करीब 100 मीटर नीचे गहरे खड्ड में हुई थी। पुलिस आत्महत्या या डूबने से मौत बताती रही। परिजन हत्या पर अड़े हुए रहे।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.