नाहन: जिला सिरमौर के राजगढ़ उपमंडल के तहत सोलन और सिरमौर जिले की सीमा पर पुलिस की टीम ने शुक्रवार देर रात एक बाबा से 8 लाख 91 हजार रुपये बरामद किए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार बाबा इस राशि को चायल से लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था. यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने गिरीपुल में नाका लगाया हुआ था. इस दौरान जब उन्होंने बाबा का सामान चेक किया, तो उन्हें उसमें रुपयों की गड्डियां बरामद हुईं.
बता दें कि बाबा पुलिस की टीम को इस राशि का कोई भी सुबूत व दस्तावेज नहीं दे पाया. जिस पर देर रात को ही पुलिस टीम ने बाबा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया यशवंत नगर पुलिस चौकी की टीम ने बाबा से आठ लाख 91 हजार रुपये की राशि पकड़ी है.
ये भी पढ़ें: किन्नौर में प्याज हुआ सौ के पार, पांच सालों में पहली बार हुआ इतना महंगा प्याज
अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. इस घटना के बारे में इनकम टैक्स की टीम को भी सूचित कर दिया है. वहीं, इनकम टैक्स की टीम यशवंत नगर पुलिस चौकी में पहुंचकर अपनी कार्रवाई करेगी.