पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में सोमवार को गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर दोपहर एक बजे के बाद पांवटा गुरुद्वारा से बाजार होते हुए बद्री चौक तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा. इस नगर कीर्तन के लिए पुलिस ने शहर में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं.
पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के सख्त आदेश जारी किए हैं. सोमवार को हजारों की तादाद में श्रद्धालु नगर कीर्तन में शामिल होने जा रहे हैं. जिसको लेकर डीएसपी सोमदत्त ने रविवार को अपनी टीम को निर्देश जारी कर दिए हैं.
डीएसपी सोमदत्त ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रैफिक इंचार्ज व थाना प्रभारी संजय शर्मा को नगर कीर्तन के दौरान यातायात बाधित ना होने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं. डीएसपी ने बताया कि पांवटा के सभी चौक पर ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी.
इसके साथ ही नगर कीर्तन में स्थानीय पुलिस टीम नगर कीर्तन के साथ-साथ चलती रहेगी और नेशनल हाईवे पर वाहनों को वन लेन में चलाया जाएगा. इसके अलावा आसपास के लोकल रास्तों पर भी वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाएगी, जिससे लोगों को यातायात में किसी तरीके की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.