पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब में पुलिस यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कस रही है. इसी कड़ी में 1 से 8 अक्टूबर तक पांवटा सब डिवीजन के अंतर्गत करीब 1 लाख 26 हजार 600 रुपये का जुर्माना पुलिस ने वसूला है.
मिली जानकारी के अनुसार शिलाई पुलिस ने 4 अक्टूबर को 11 चालान काटे, जिसमें 200 रुपये का जुर्माना वसूला गया. माजरा पुलिस ने 49 चालान काटकर 5,300 रुपये का जुर्माना वसूला. पुरुवाला पुलिस ने एमवी एक्ट के 230 चालान काटे, जिसमें 49 हजार 400 रुपये का जुर्माना वसूल किया है.
इसके अलावा धूम्रपान के मामलों में 19 चालान काटकर 1500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. साथ ही बिना मास्क के घूम रहे 25 लोगों के चालान काटे गए. इन लोगों से 16 हजार 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया. पुलिस ने माइनिंग के 3 चालान काटे हैं, जिसमें 29 हजार 500 रुपये जुर्माना वसूला गया है.
पांवटा थाना की ट्रैफिक पुलिस टीम ने 4 अक्टूबर को 25 चालान कर 10 हजार, 5 अक्टूबर को 24 चालान कर 6 हजार, 8 अक्टूबर को 8 चालान कर 2 हजार वसूल किया है. पांवटा पुलिस ने धूम्रपान करने वालों से 1200 रुपये का जुर्माना और 5 अक्टूबर को अवैध खनन वालों से 5 हजार का जुर्माना वसूला है.
डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने बताया कि उनके चारों थाना प्रभारियों की टीम ने 1 लाख 26 हजार 600 रुपये का जुर्माना 8 दिनों में वसूला है. यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. लोगों को यातायात नियमों का पाठ भी पढ़ाया जा रहा है. इन नियमों का उल्लंघन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा.