नाहन: सिरमौर पुलिस ने पशु तस्करी के मामले में एक उद्घोषित अपराधी को पांच साल बाद पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान सुरेंद्र सिंह निवासी राजपुरा के रूप में हुई है.
दरअसल भगोड़ा अपराधी सुरेंद्र सिंह निवासी राजपुरा पशु तस्करी के मामले में पांच साल से फरार चल रहा था. 16 सितंबर 2014 में आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद आरोपी को अदालत से भगोड़ा घोषित किया था. हालांकि पुलिस द्वारा भगोड़े आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली.
![police arrested accusted in nahan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2699718_nahan.jpg)
एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि पीओ सेल ने पांच साल से फरार चल रहे उद्घोषित अपराधी को पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.