सिरमौर: हिमाचल पुलिस प्रदेश में फैल रहे खनन माफियाओं के खिलाफ सख्ती से पेश आ रही है. जिला नाहन के संगड़ाह पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ शिकंजा कसते हुए दो ट्रक चालकों से 17 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है
जानकारी के अनुसार, दो ट्रक अवैध खनन कर रेत व बजरी संगड़ाह की ओर ले जा रहे थे. इसी बीच संगड़ाह पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान ट्रक को भी जांच के लिए रोक दिया. तलाशी के दौरान ट्रक रेत व बजरी से भरे पड़े थे.
ट्रक चालक बिना किसी दस्तावेज के रेत व बजरी ले जा रहे थे. जिस वजह से वे पुलिस ने कार्रवाई की. थाना प्रभारी जीतराम भारद्वाज ने बताया कि दो ट्रकों के चालान कर जुर्माना वसूल लिया गया है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और वाहन अधिनियम की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है.