पांवटा साहिबः नगर परिषद पांवटा साहिब के अध्यक्षा के पति और उपाध्यक्ष के सोशल मीडिया पर रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो पर पांवटा के विधायक सुखराम ने अपनी राय रखी है. विधायक सुखराम ने वायरल वीडियो को साजिश बताते हुए विजिलेंस जांच की मांग की है.
विधायक सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर परिषद में भ्रष्टाचार के आरोपों को देखते हुए हमने अपने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का इस्तीफा ले लिया है. विधायक सुखराम चौधरी ने सख्त रवैया अपनाते हुए सरकार को नगर परिषद पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों की विजिलेंस जांच करवानी चाहिए.
विधायक ने कहा कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो साजिश के तहत बनाया गया था. वीडियो के पीछे किसका हाथ है या कोई नगर परिषद और सरकार को इस वीडियो से बदनाम करना चाहता है. इस मामले में हर पहलू की जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी.
विधायक सुखराम चौधरी ने आरोप लगाते हुए कहा कि खुद भ्रष्टाचार में सम्मलित पार्षद दूसरे पार्षदों पर आरोप लगा रहे हैं. जबकि नगर परिषद में इस बार कई करोड़ों रुपए का विकास हुआ है, उसके बावजूद भी पार्षदों को बदनाम किया जा रहा है.
बता दें कि कुछ दिन पहले पांवटा साहिब में एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में पांवटा नगर परिषद की अध्यक्षा के पति और उपाध्यक्ष कथित तौर पर एक सफाई ठेकेदार को टेंडर दिलवाने के एवज में पैसे की मांग कर रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद अध्यक्षा और उपाध्यक्षा को पद से इस्तीफा देना पड़ा था.