नाहन: सोमवार को देव भूमि में शिवारात्रि का पर्व बड़ी धूम-धाम से मनाया गया. जिला सिरमौर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल चूड़धार में 15 से 18 फीट की बर्फबारी में शिव भक्त अपनी जान पर खेलकर भोलेनाथ के दर्शन करने पहुंचे.
बताया जा रहा है कि करीब 5 दर्जन श्रद्धालुओं का जत्था सोमवार सुबह भारी बर्फ के बीच चूड़धार पहुंचा. इस दौरान शिव भक्तों की आस्था के आगे बर्फ भी बौनी दिखी. वैसे तो चूड़धार यात्रा अधिकारिक तौर पर नवंबर से मई महीने तक बंद रहती है.
वहीं, लोगों की सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन चूड़धार जाने वाले लोगों को रोकने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अलग-अलग रास्तों से होकर चुड़धार पहुंच रहे हैं. बता दें कि अधिकतर श्रद्धालु शिमला के कूपवी व चौपाल क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.