नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 12 नवंबर को प्रदेश में इसके लिए मतदान होना है. कांग्रेस-भाजपा के साथ-साथ इस बार आम आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में उतरी है. प्रमुख राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक भी धुंआधार चुनावी रैलियां कर रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत ने हॉट सीट बन चुकी नाहन विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं से बातचीत की. कुछ लोग जहां वर्तमान सरकार सहित विधायक राजीव बिंदल के कार्यों पर संतोष व्यक्त कर रहे हैं, तो कुछ सत्ता परिवर्तन चाहते हैं. यही नहीं, मतदाता बेरोजगारी, महंगाई व भ्रष्टाचार को भी इस चुनाव में मुख्य मुद्दा बता रहे हैं. (Nahan assembly seat)
भाजपा सरकार में महंगाई बढ़ी: नाहन निवासी पवन शर्मा ने कहा कि भाजपा राज में महंगाई का इतना बोझ पड़ गया है कि हर चीज पर जीएसटी लगा दिया है. इससे खाद्य वस्तुएं और अधिक महंगी हो गई है. लाइब्रेरी में वाटर कूलर का तो उद्घाटन कर दिया लेकिन पानी नहीं है. चुनाव से कुछ महीनों ही सड़कों को सुधारा जाता है. ऐसे में यह बीजेपी का केवल दिखावा ही है. (Himachal Pradesh Assembly Election 2022)
बेरोजगारी बढ़ी, शहर में काम नहीं: राजीव शर्मा ने कहा कि 5 सालों में नाहन विधानसभा क्षेत्र में कार्य तो बहुत हुए हैं. शहर की पेयजल समस्या का समाधान हुआ हैं, जोकि लंबे अरसे से चला आ रहा था. सड़कों की दुर्दशा को सुधारा गया है. शहर की मुख्य सड़क पर जो इंटरलॉकिंग टाइल्स का कार्य किया गया, वो ठीक नहीं है. इससे समस्या और अधिक बढ़ गई है. इनकी खस्ताहाली किसी से छिपी नहीं है. सड़कों की समय पर मरम्मत नहीं होती है. चुनाव व नेताओं के आने पर ही मरम्मत होती है, वैसे नहीं. बेरोजगारी बहुत ज्यादा है. शहर में कोई काम धंधा नहीं है, जो सरकार काम करेगी वो सत्ता में आएंगी, जो नहीं करेगी, वो सत्ता में नहीं आएगी.
भाजपा विधायक के काम से संतुष्ट: शंभूवाला के रहने वाले बुजुर्ग मुस्लिम मतदाता भूरा ने भाजपा शासन में विधायक के 5 साल के कार्यों को संतोषजनक करार दिया है. उनका कहना है कि इस सरकार में उनके क्षेत्र में सड़क व पुल आदि की जो समस्या थी, उसका समाधान हुआ है. ऐसे में वह दोबारा से ऐसी ही सरकार चाहते हैं, जो काम करने वाली हो.
पढ़ें- हिमाचल में बागी नेता पर चुनाव से हटने का दबाव बना रहे पीएम, ईसी का रुख करेंगे : कांग्रेस
नाहन में भ्रष्टाचार बढ़ा: नाहन निवासी सिख मतदाता मनजीत सिंह ने कहा कि चाहे भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की, नाहन का जो विकास होना चाहिए था, वह नहीं हुआ. आज नाहन में भ्रष्टाचार बढ़ चुका है. ऐसे में वह ऐसा विधायक चाहते हैं कि जो सच्चा व ईमानदार हो, ताकि नाहन का विकास हो सके. बच्चों के लिए खेलने के लिए उचित मैदान नहीं है. नाहन के लोग चुनाव में सच्चाई व ईमानदारी पर अपना विधायक चुने.
काम करने वाला विधायक चाहिए: उधर, युवती दिव्या गर्ग ने कहा कि नाहन में पिछले पांच वर्षों में करवाए गए विकास कार्यों से वह संतुष्ट है. शहर का सौंदर्यीकरण किया गया. पार्कों का निर्माण किया गया. यही नहीं, नाहन की सबसे बड़ी पानी की समस्या का समाधान भी दूर हुई है. ऐसे में वह ऐसा ही विधायक चाहती हैं, जो इसी प्रकार काम करता रहे. नाहन के रहने वाले बुजुर्ग विजय सूद का कहना है कि पिछले 5 सालों में बीजेपी सरकार ने तसल्लीबख्श काम किया है. विकास कार्यों से वह पूरी तरह से संतुष्ट है. ऐसे में वह चाहते है कि दोबारा से वर्तमान सरकार सत्ता में आए.
विकास, सिर्फ कागजों में: सीनियर सिटीजन प्रेमपाल महिंद्रु कहते हैं कि प्रदेश में हर पांच वर्षों बाद सत्ता परिवर्तन होता रहना चाहिए. विकास तो केवल कागजों में ही हुआ है. चौगान मैदान की हालत दयनीय है. इसे ऐतिहासिक मैदान कहते हैं, लेकिन कुछ ध्यान नहीं दिया. ऐसे में सरकारें हर 5 साल बाद बदलती रहनी चाहिए.
पढ़ें- इसलिए कांग्रेस से अलग है भाजपा का घोषणा पत्र, जेपी नड्डा ने गिनाए कारण
पानी की समस्या का निवारण: रानीताल निवासी की निवासी अंजू गुप्ता ने कहा कि विधायक बिंदल के नेतृत्व में पिछले 10 सालों में नाहन क्षेत्र में काफी विकास हुआ है. सबसे बड़ी पानी की समस्या का समाधान किया गया है. पार्किंग का निर्माण करवाया गया. महिलाओं के लिए रात्रि निवास बनाया गया. ऐसे में वह चाहती है कि यही सरकार दोबारा से सत्ता में आए, ताकि शहर का निरंतर विकास होता रहे.
वर्तमान विधायक से संतुष्ट: दुकानदार प्रदीप विज भी वर्तमान विधायक व सरकार के कार्यों से संतुष्ट नजर आए. बहुत ही अच्छे ढंग से पानी की समस्या का समाधान किया गया है. सौंदर्यीकरण के हिसाब से भी नाहन के विभिन्न हिस्सों में पार्कों व पार्किंग का भी निर्माण काफी संख्या में करवाया है. विधायक के साथ-साथ वह चाहते है कि दोबारा से बीजेपी की ही सरकार बने.
महंगाई पर लगाम लगे: उधर, युवा मनीष कुमार का कहना है कि महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है. भ्रष्टाचार भी बहुत बढ़ गया है. बेरोजगारी का भी सामना कर रहे हैं. बड़े-बड़े लोगों के काम हुए है. गरीब का तो कोई काम नहीं हुआ है. ऐसे में वह ऐसे विधायक की आस करते हैं, जो इन मुद्दों का समाधान करवाएं.
नाहन में त्रिकोणीय मुकाबला: इस बार भी हॉट सीट बन चुका नाहन विधानसभा सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लगातार तीसरी बार डॉ राजीव बिंदल चुनावी मैदान में उतरे हैं. वहीं, कांग्रेस ने 2017 के चुनाव की तर्ज पर ही अजय सोलंकी पर दांव खेला हैं. हालांकि, यहां से आम आदमी पार्टी ने रेणुकाजी विस क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले अंतरराष्ट्रीय मैराथन धावक सुनील शर्मा को टिकट दिया है. यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा के बीच में ही माना जा रहा है.