ETV Bharat / state

पुरुवाला में लोगों ने उठाई मांग, कहा: दोपहरीया खड्ड के समाधान के बाद हो इंटरलॉक टाइल का काम

पांवटा साहिब के पुरुवाला में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाई जा रही इंटरलॉक टाइल पर ग्रामीणों ने सवाल खड़े किये हैं. उनका कहना है कि जब तक दोपहरीया खड्ड का प्रबंध नहीं किया गया तब तक इंटरलॉक टाइल बिछाने का काम बेकार है. एक ही बरसात में सड़क पर खड्ड से आने वाली बजरी से लोक निर्माण विभाग की इस पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा.ये सरकारी पैसों का दुरुपयोग है.

Debris that came with water
Debris that came with water
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 7:06 PM IST

पांवटा साहिबः निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के पुरुवाला में दोपहरीया खड्ड लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. बरसात के मौसम में बारिश होने पर खड्ड का पानी और मलबा सड़क पर आ जाता है. इससे लोगों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ती है. पूरा बाजार पानी के साथ आई रेत, बजरी और गाद से भर जाता है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की टीम ने पुरूवाला के मुख्य बाजार में इंटरलॉक टाइल बिछाने का काम शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों ने खड़े किये सवाल

ग्रामीणों के अनुसार इंटरलॉक टाइल बिछाने से पहले दोपहरिया खड्ड से आने वाली गाद का समाधान किया जाए. दोपहरिया खड्ड की समस्या का समाधान ना होने पर एक ही बरसात में सड़क पर खड्ड से आने वाली बजरी से इंटरलॉक टाइलें बर्बाद हो जाएंगी.

पढ़ेंः MC शिमला ने पेश किया 222 करोड़ का बजट, शहर में ग्रीन टैक्स के साथ ही शराब-बिजली पर लगा सेस

खड्ड के समाधान के बिना इंटरलॉक टाइल्स लगवाना सरकारी पैसों का दुरुपयोग

लोगों का कहना है कि पुरुवाला में दोपहरिया खड्ड में हर वर्ष पानी के साथ मलबा पुरुवाला चौक पर आ जाता है. ये समस्या कईं दशकों से चली आ रही है. स्थानीय लोगों को कहना है की बिना क्रेटवाल के बरसात में फिर से पानी और मलबा यहां आएगा जिसे हटाने के लिए फिर से जेसीबी मशीन लगेगी और सारी इंटरलॉक टाइलें तहस नहस हो जाएंगी. ये सरकारी पैसों का दुरुपयोग है. जिसे संबंधित विभाग बिना सोच समझ कर खर्च कर रहा है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि बरसात से पहले उन इलाकों मे क्रेटवॉल लगवा दी जाएंगी जहां से पानी के साथ मलबा निकल कर सड़क पर आता है.

पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा, 6 जगहों पर होता है ट्रीटमेंट

पांवटा साहिबः निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के पुरुवाला में दोपहरीया खड्ड लंबे समय से स्थानीय लोगों के लिए परेशानी बनी हुई है. बरसात के मौसम में बारिश होने पर खड्ड का पानी और मलबा सड़क पर आ जाता है. इससे लोगों को अपनी दुकानें बंद करनी पड़ती है. पूरा बाजार पानी के साथ आई रेत, बजरी और गाद से भर जाता है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की टीम ने पुरूवाला के मुख्य बाजार में इंटरलॉक टाइल बिछाने का काम शुरू कर दिया है.

ग्रामीणों ने खड़े किये सवाल

ग्रामीणों के अनुसार इंटरलॉक टाइल बिछाने से पहले दोपहरिया खड्ड से आने वाली गाद का समाधान किया जाए. दोपहरिया खड्ड की समस्या का समाधान ना होने पर एक ही बरसात में सड़क पर खड्ड से आने वाली बजरी से इंटरलॉक टाइलें बर्बाद हो जाएंगी.

पढ़ेंः MC शिमला ने पेश किया 222 करोड़ का बजट, शहर में ग्रीन टैक्स के साथ ही शराब-बिजली पर लगा सेस

खड्ड के समाधान के बिना इंटरलॉक टाइल्स लगवाना सरकारी पैसों का दुरुपयोग

लोगों का कहना है कि पुरुवाला में दोपहरिया खड्ड में हर वर्ष पानी के साथ मलबा पुरुवाला चौक पर आ जाता है. ये समस्या कईं दशकों से चली आ रही है. स्थानीय लोगों को कहना है की बिना क्रेटवाल के बरसात में फिर से पानी और मलबा यहां आएगा जिसे हटाने के लिए फिर से जेसीबी मशीन लगेगी और सारी इंटरलॉक टाइलें तहस नहस हो जाएंगी. ये सरकारी पैसों का दुरुपयोग है. जिसे संबंधित विभाग बिना सोच समझ कर खर्च कर रहा है.

लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता ने दी जानकारी

वहीं दूसरी तरफ लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का कहना है कि बरसात से पहले उन इलाकों मे क्रेटवॉल लगवा दी जाएंगी जहां से पानी के साथ मलबा निकल कर सड़क पर आता है.

पढ़ें: शिमला शहर के 90 फीसदी हिस्से में सीवरेज सुविधा, 6 जगहों पर होता है ट्रीटमेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.