ETV Bharat / state

सहनाव गांव में गंदे पेयजल की सप्लाई, पानी में मिल रहे कीड़े - सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत

पांवटा साहिब के सहनाव गांव के ग्रामीण लंबे समय से गंदा पानी पीने को मजबूर है. घर के कामों में इसी पानी का प्रयोग किया जा रहा है. लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर भी 3 बार शिकायत दर्ज की, लेकिन समस्या का कोई सामधान नहीं किया गया.

गंदा पानी
गंदा पानी
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 1:26 PM IST

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के सहनाव गांव के ग्रामीण लंबे समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पानी में मरे हुए कीड़े मिल रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन व स्थानीय नेताओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर भी 3 बार शिकायत दर्ज की, लेकिन समस्या का कोई सामधान नहीं किया गया.

क्या कहना है महिलाओं का:

वहीं, दूसरी ओर गांव की महिलाओं ने बताया कि वह इस गंदे पानी से घर का खाना बनाती हैं और घर में पीने के लिए भी इसी पानी का इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं का कहना है कि दूर-दराज इलाकों से पानी लाने में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार इलाके में पानी की नई पाइपों को बिछाने के काम को बीच में छोड़कर आराम कर रहा है. वहीं, पुरानी पाइपें पूरी तरह जगह-जगह से टूट चुकी हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
क्या कहा गांव के लोगों ने:गांव के लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर 2 अगस्त 2019 को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला था. इस मुलाकात के दौरान उन्हें 5 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद आज तक भी गांव में पानी का पर्याप्त स्त्रोत नहीं है. लोगों ने कहा कि गांव के लोग इस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर है. इस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे हैं.

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर शिकायत करने के बाद भी किसी ने यहां आकर सुध नहीं ली, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भरना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन करके और एसडीएम को लिखित रूप में शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

क्या कहा अधिशासी अभियंता ने:

आईपीएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह धीमान ने बताया कि मामला अभी ही उनके ध्यान में आया है. ग्रामीणों की ओर से उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जाकर लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए है.

फिलहाल देखना यह होगा कि ग्रामीणों को कितने दिनों तक यह पानी पीना पड़ेगा और प्रशासन, विभाग व नेता लोगों की इस समस्या का समाधान कैसे करते है.

ये भी पढ़ें: नाहन में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

पांवटा साहिब: पांवटा साहिब के सहनाव गांव के ग्रामीण लंबे समय से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. पानी में मरे हुए कीड़े मिल रहे हैं. इसके बावजूद प्रशासन व स्थानीय नेताओं का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. लोगों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर भी 3 बार शिकायत दर्ज की, लेकिन समस्या का कोई सामधान नहीं किया गया.

क्या कहना है महिलाओं का:

वहीं, दूसरी ओर गांव की महिलाओं ने बताया कि वह इस गंदे पानी से घर का खाना बनाती हैं और घर में पीने के लिए भी इसी पानी का इस्तेमाल किया जाता है. महिलाओं का कहना है कि दूर-दराज इलाकों से पानी लाने में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ठेकेदार इलाके में पानी की नई पाइपों को बिछाने के काम को बीच में छोड़कर आराम कर रहा है. वहीं, पुरानी पाइपें पूरी तरह जगह-जगह से टूट चुकी हैं.

वीडियो रिपोर्ट.
क्या कहा गांव के लोगों ने:गांव के लोगों ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर 2 अगस्त 2019 को गांव का एक प्रतिनिधिमंडल आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता से मिला था. इस मुलाकात के दौरान उन्हें 5 दिनों के अंदर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 1 साल पूरा होने के बाद आज तक भी गांव में पानी का पर्याप्त स्त्रोत नहीं है. लोगों ने कहा कि गांव के लोग इस गंदे पानी को पीने के लिए मजबूर है. इस पानी को पीने से लोग बीमार हो रहे हैं.

लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन सेवा पर शिकायत करने के बाद भी किसी ने यहां आकर सुध नहीं ली, जिसका खामियाजा यहां के लोगों को भरना पड़ रहा है. विभाग के अधिकारियों को कई बार फोन करके और एसडीएम को लिखित रूप में शिकायत देने के बावजूद भी समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है.

क्या कहा अधिशासी अभियंता ने:

आईपीएच विभाग के जिम्मेदार अधिकारी अधिशासी अभियंता जगबीर सिंह धीमान ने बताया कि मामला अभी ही उनके ध्यान में आया है. ग्रामीणों की ओर से उन्हें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर दिया गया है और कनिष्ठ अभियंता को मौके पर जाकर लोगों की समस्या का समाधान करने के आदेश दिए गए है.

फिलहाल देखना यह होगा कि ग्रामीणों को कितने दिनों तक यह पानी पीना पड़ेगा और प्रशासन, विभाग व नेता लोगों की इस समस्या का समाधान कैसे करते है.

ये भी पढ़ें: नाहन में दिल्ली से लौटा एक व्यक्ति मिला कोरोना संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.