ETV Bharat / state

लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ कर किया पुलिस के हवाले, सोने के आभूषण भी बरामद - Himachal Pradesh hindi news

माजरा थाना के अंतर्गत पड़ते मकान में चोरों ने दिन-दिहाड़े घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने माजरा पुलिस के हवाले किया है. पुलिस ने चोर से चोरी किए गए सोने के आभूषण भी बरामद किए हैं.

पकड़ा गया चोर
फोटो
author img

By

Published : Dec 10, 2020, 7:51 PM IST

पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाना के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. ये चोर दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन घर के मालिक की मुस्तैदी की वजह से उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के माजरा थाना में जयंत शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर तीन बजे जब वो अपने कमरे में बैठा था तो उसे घर की उपरी मंजिल में दरवाजा खुलने की आवाज आई.

जब शिकायतकर्ता ने मकान की पहली मंजिल में जाकर देखा तो एक लड़का कमरे के अंदर था और वो पिछले दरवाजे से निकल कर बाहर की तरफ भागा. जिसके बाद शिकायकर्ता ने शोर मचाया और उसके चाचा और एक अन्य ने चोर को पकड़ लिया.

जब लड़के की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से माता के सोने के गहने बरामद किए गए. पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे गहने भी बरामद कर लिए गए हैं. जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

पांवटा साहिब: निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत माजरा थाना के अंतर्गत स्थानीय लोगों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया. ये चोर दिन-दहाड़े एक घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने पहुंचा था, लेकिन घर के मालिक की मुस्तैदी की वजह से उसे पकड़ लिया गया.

जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के माजरा थाना में जयंत शर्मा नाम के व्यक्ति ने पुलिस में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई. शिकायतकर्ता ने पुलिस को अपनी शिकायत में बताया कि दोपहर तीन बजे जब वो अपने कमरे में बैठा था तो उसे घर की उपरी मंजिल में दरवाजा खुलने की आवाज आई.

जब शिकायतकर्ता ने मकान की पहली मंजिल में जाकर देखा तो एक लड़का कमरे के अंदर था और वो पिछले दरवाजे से निकल कर बाहर की तरफ भागा. जिसके बाद शिकायकर्ता ने शोर मचाया और उसके चाचा और एक अन्य ने चोर को पकड़ लिया.

जब लड़के की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से माता के सोने के गहने बरामद किए गए. पांवटा साहिब डीएसपी बीर बहादुर ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत मिलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे गहने भी बरामद कर लिए गए हैं. जल्द ही आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.