शिलाई/सिरमौर: जयराम सरकार जल जीवन मिशन में हर घर को नल से जल देने का दावा कर रही है. सरकार के वादों की सच्चाई शिलाई में हवा होते हुए दिख रही है. जगह-जगह पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाकर जल शक्ति विभाग शिलाई मंडल अपना प्रचार प्रसार तो कर रहा है, लेकिन जल शक्ति मंडल शिलाई उस गरीब बस्ती को भूल गया जहां कई सालों से लोग पानी को तरस रहे हैं.
देमाणा बस्ती को पानी देने के लिए लोग करीब एक साल से विभागीय अधिकारी के चक्कर लगा रहे हैं. बावजूद इसके आज तक उनको पानी नहीं मिल पाया है. देमाणा बस्ती के लोगों ने मुख्यमंत्री जयराम और आईपीएच मंत्री महेंद्र ठाकुर से हाथ जोड़कर गुजारिश की है कि उन्हें पानी मुहैया करवाया जाए. महिलाओं ने बताया की जल शक्ति विभाग मंडल शिलाई उन्हें खोखले आश्वासन देता आ रहा है. कई साल बीत जाने के बाद भी हमे पानी नहीं मिल पाया है.
ग्राम पंचायत पोटा मानल के पूर्व प्रधान जीत सिंह की माने तो कई सालों से यह समस्या जस की तस है और हमारी उठाऊ पेयजल लाइन का कार्य बंद पड़ा है. इसकी शिकायत एसडीएम शिलाई को भी कई बार लिखित में दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.
लोगों ने यह भी बताया कि हमारे गांव में हर रोज पानी को लेकर लड़ाई होती है. गांव में 50 घर हैं जिसकी जनसंख्या लगभग 500 के आस-पास है. यहां के लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी ढोकर लाना पड़ता है.
पढ़ें: लक्कड़ बाजार से रिज तक पहुंचना होगा आसान, लिफ्ट लगाने का कार्य जल्द होगा शुरू