नाहन: माजरा पुलिस थाने में एक 11 साल के बच्चे के साथ मारपीट का मामला दर्ज हुआ. बच्चे के साथ मारपीट करने का आरोप पड़ोसियों पर लगा है. फिलहाल बच्चे का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में चल रहा है.
पीड़ित की मां ने पुलिस पर लगाए कार्रवाई न करने के आरोप
मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है लेकिन अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज होने के 17 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
मामला चाइल्ड लाइन पहुंचने के बाद भी नहीं कोई कार्रवाई
बच्चे के साथ मारपीट का मामला चाइल्ड लाइन सिरमौर के पास भी पहुंचा है. चाइल्ड लाइन ने मामला सीडब्ल्यूसी के समक्ष रखा. मामला सिरमौर जिला के पुलिस अधिकारियों तक भी पहुंचाया जा चुका है लेकिन बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
एसपी ने अब तक नहीं दिया पत्र का जवाब: सीडब्ल्यूसी
सीडब्ल्यूसी के सदस्य नसीम मोहम्मद दीदान ने कहा कि जिला बाल कल्याण समिति के पास 3 फरवरी को चाइल्ड लाइन की तरफ से टोकियों में बच्चे के साथ हुई मारपीट की रिपोर्ट आई थी. इसके बाद टीम ने नाहन मेडिकल काॅलेज में जाकर बच्चे की मां का ब्यान लिया गया जबकि बच्चे की हालत बयान देने लायक नहीं थी. इस पूरे मामले की रिपोर्ट बनाकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर एसपी सिरमौर को पत्र लिखा गया लेकिन अब तक कोई जवाब नहीं मिला है.
पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की उचित कार्रवाई की मां
पीड़ित बच्चे की मां ने बताया कि 12 साल पहले उनके पति का देहांत हो चुका है. इसके बाद से ही वह अपने बच्चे को दिहाड़ी लगाकर पाल रही हैं. उसके साथ भी मारपीट की गई और अब बच्चे के साथ पड़ोसियों ने मारपीट की है. पुलिस के पास भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इसके चलते वह काफी परेशान हैं. लिहाजा उन्हें अपनी और अपने बच्चे की जान-माल का भी खतरा है.
सिरमौर एसपी के संज्ञान में नहीं बच्चे से मारपीट का मामला
मामले में पूछे जाने पर जिला सिरमौर की एएसपी बबीता राणा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. यदि ऐसा है तो इस मामले में माजरा पुलिस थाने को कार्रवाई के लिए उचित दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: अपने आखिरी राजा को याद रखेगी मंडी रियासत,अशोक पाल सेन के बाद किसे मिलेगी गद्दी