नाहनः लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरुक करने के मकसद से अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट वीरेंद्र सिंह ने 90 किलोमीटर लंबी दौड़ शुरू की है. यह दौड़ सिरमौर के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार से शुरू हुई. दौड़ जिला मुख्यालय नाहन में पूरी होगी.
सड़क सुरक्षा के प्रति कर रहे जागरूक
परिवहन विभाग प्रदेश भर में अंतरराष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मना रहा है. इसी कड़ी में परिवहन विभाग के आह्वान पर धावक वीरेंद्र सिंह ने इस लंबी दौड़ के जरिए लोगों को जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि इस दौड़ के जरिए लोगों को संदेश देना चाहते हैं.
नियमों का कड़ाई से पालन करने का आवाहन
गाड़ी चलाते समय सड़क सुरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करें, ताकि सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके. उन्होंने आहवान किया कि वाहन चालक गाड़ी चलाते वक्त सीट बेल्ट का प्रयोग करें और नशे न करें. उन्होंने कहा कि यदि लोग सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं, तभी बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सकती है.
नायाब तहसीलदार ने दिखाई हरी झंडी
हरिपुरधार के नायाब तहसीलदार ने इस दौड़ को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने दिव्यांग धावक वीरेंद्र सिंह के इस कार्य की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस दौड़ के जरिए लोगों में एक जागरूकता का संदेश जाएगा. स्थानीय लोग भी धावक वीरेंद्र के इस कार्य की सराहना कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि धावक की इस पहल के बाद लोगो में जागरूकता बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- ठग आपको हनीट्रैप में फंसाने को तैयार, आपकी सतर्कता है आपका हथियार