पांवटा साहिब: जिले में 48 घंटों के अंदर पुलिस ने 366 चालान कर 88 हजार रुपए वसूल किए हैं. इसमें अधिकतर चालान दोपहिया चालकों के किए गए हैं. पुलिस ने करीब 268 दो पहिया वाहनों से 54 हजार रुपए वसूल किए हैं.
मास्क न पहनने वालों से 24 हजार का जुर्माना वसूला
चालान भुगत चुके लोगों का कहना है कि फोर व्हीलर वाहन चालक भी सड़क नियमों को तोड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते लेकिन अधिकतर चालान दो पहिया वाहनों के ही किए जाते हैं. माइनिंग के चालान कर पुलिस ने 5 हजार वसूल किए हैं. मास्क न लगाने पर राह चलते लोगों से 24 हजार जुर्माना वसूल किया गया है.
कोरोना और सड़क हादसों को लेकर एहतियात बरतें- एसपी
पब्लिक प्लेस पर बीड़ी-सिगरेट पीने वालों के 49 चालान कर 4,900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया है. एसपी सिरमौर डॉक्टर खुशहाल शर्मा ने बताया कि लोगों को कोरोना और सड़क हादसों को लेकर एहतियात बरतनी चाहिए. हमारा लक्ष्य आम जनता की जान माल की सुरक्षा करना है. इसके लिए पुलिस सभी रास्ते अख्तियार करती है चाहे वह जागरूक अभियान हो या चालान.
ये भी पढ़ें: ओंकार नैहरिया के हाथ धर्मशाला नगर निगम की कमान, कांग्रेस का दावा हुआ फुस्स