ETV Bharat / state

सिरमौर: दहेज उत्पीड़न के मामले में पति-सास दोषी करार, अदालत ने सुनाई ये सजा - दहेज उत्पीड़न के मामले में पति

दहेज उत्पीड़ने के एक मामले में पांवटा साहिब कोर्ट ने आरोपी पति और सास को दोषी करार दिया गया (Dowry harassment case in Paonta sahib) है. करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है. आरोपियों ने वधु पक्ष से पांच लाख नगद या फिर कार की डिमांड की थी.

Dowry harassment case in Paonta sahib
Dowry harassment case in Paonta sahib
author img

By

Published : Jan 20, 2023, 9:59 PM IST

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय संख्या-एक के न्यायाधीश की अदालत ने दहेज उत्पीड़ने के मामले में आरोपी पति और सास को दोषी करार दिया है. करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है. आरोपियों ने वधु पक्ष से पांच लाख नगद या फिर कार की डिमांड की थी. दरअसल अदालत ने आरोपी गौरव गोयल, पुत्र प्रदीप कुमार व उसकी मां शशि गोयल पत्नी स्व. प्रदीप कुमार गोयल निवासी इंद्रपुरी महेश नगर, अंबाला कैंट हरियाणा को आईपीसी की की धारा-498ए के तहत एक साल के साधारण कारावास व शशि गोयल को 6 माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है.

साथ ही अदालत ने दोनों दोषियों को क्रमशः 8-8 हजार रुपये जुर्माना भी अदा करने के आदेश जारी किए हैं. इसी मामले में अदालत ने सह आरोपी गौतम गोयल, पुत्र प्रदीप कुमार गोयल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अदालत में मामले की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने की. मामला वर्ष 2011 का है. सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोषी गौरव गोयल की शादी शिकायतकर्ता महिला के साथ 16 जनवरी 2011 को पांवटा साहिब में हुई थी.

इसमें वधु पक्ष की तरफ से वर पक्ष को सोने चांदी के आभूषण, नकद रुपये, कपड़े, बर्तन, लेपटॉप, प्रिंटर व अन्य कीमती सामान बतौर दहेज दिया गया था. 19 जनवरी 2011 को दोषी ने पांवटा साहिब आकर पांच लाख रुपये नगद या फिर कार की मांग रखी थी. इस पर शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की, तो उसके साथ उसके पति, सास और देवर ने मारपीट व क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया. पुलिस जांच के बाद चालान अदालत में पेश किया गया. सहायक जिला न्यायवादी ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ कुल 8 गवाहों के ब्यान अदालत में दर्ज करवाए गए. जुर्म साबित होने पर अदालत ने दोषी पति और सास को सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें: Himachal Cement Plants Issue: सीमेंट विवाद का नहीं निकला कोई हल, फिर बेनतीजा रही बैठक

नाहन: सिरमौर जिला के पांवटा साहिब के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी न्यायालय संख्या-एक के न्यायाधीश की अदालत ने दहेज उत्पीड़ने के मामले में आरोपी पति और सास को दोषी करार दिया है. करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत ने फैसला सुनाया है. आरोपियों ने वधु पक्ष से पांच लाख नगद या फिर कार की डिमांड की थी. दरअसल अदालत ने आरोपी गौरव गोयल, पुत्र प्रदीप कुमार व उसकी मां शशि गोयल पत्नी स्व. प्रदीप कुमार गोयल निवासी इंद्रपुरी महेश नगर, अंबाला कैंट हरियाणा को आईपीसी की की धारा-498ए के तहत एक साल के साधारण कारावास व शशि गोयल को 6 माह के साधारण कारावास की सजा सुनाई है.

साथ ही अदालत ने दोनों दोषियों को क्रमशः 8-8 हजार रुपये जुर्माना भी अदा करने के आदेश जारी किए हैं. इसी मामले में अदालत ने सह आरोपी गौतम गोयल, पुत्र प्रदीप कुमार गोयल को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है. अदालत में मामले की पैरवी सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने की. मामला वर्ष 2011 का है. सहायक जिला न्यायवादी गौरव शर्मा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दोषी गौरव गोयल की शादी शिकायतकर्ता महिला के साथ 16 जनवरी 2011 को पांवटा साहिब में हुई थी.

इसमें वधु पक्ष की तरफ से वर पक्ष को सोने चांदी के आभूषण, नकद रुपये, कपड़े, बर्तन, लेपटॉप, प्रिंटर व अन्य कीमती सामान बतौर दहेज दिया गया था. 19 जनवरी 2011 को दोषी ने पांवटा साहिब आकर पांच लाख रुपये नगद या फिर कार की मांग रखी थी. इस पर शिकायतकर्ता ने उपरोक्त मांग पूरी करने में असमर्थता जाहिर की, तो उसके साथ उसके पति, सास और देवर ने मारपीट व क्रूरता पूर्वक व्यवहार किया. पुलिस जांच के बाद चालान अदालत में पेश किया गया. सहायक जिला न्यायवादी ने बताया कि इस मामले में अभियोजन पक्ष की तरफ कुल 8 गवाहों के ब्यान अदालत में दर्ज करवाए गए. जुर्म साबित होने पर अदालत ने दोषी पति और सास को सजा सुनाई.

ये भी पढ़ें: Himachal Cement Plants Issue: सीमेंट विवाद का नहीं निकला कोई हल, फिर बेनतीजा रही बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.