पांवटा साहिब: कोरोना काल में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस टीम ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है. बीते रोज पांवटा पुलिस को हरिद्वार से एक शातिर चोर को पकड़ने में बड़ी सफलता हाथ लगी है. यह आरोपी हिमाचल सहित हरियाणा में भी कई गाड़ियों पर अपना हाथ साफ कर चुका था.
पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी. यह चोर हरिद्वार में अपना नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस को जब इसके बारे में सूचना मिली तो वो एक्शन में आ गई और एक टीम बनाकर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हरिद्वार से गिरफ्तार किया.
शहर में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी, जितेंद्र सिंह, पुत्र जिला सिंह जो हरिद्वार में जुल्फान मोहम्मद के नाम से रह रहा था, को पकड़ने के लिए पुलिस पिछले 15 दिनों से तैयारी कर रही थी. शनिवार देर शाम शातिर बदमाश को पुलिस टीम ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की. आरोपी हरियाणा के गांव नाड़ी खालसा, करनाल का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
हरियाणा और हिमाचल पुलिस को थी तलाश
गौरतलब है कि हरियाणा और हिमाचल पुलिस इस शातिर चोर को पकड़ने के लिए काफी समय से मशक्कत कर रही थी. आरोपी पर हरियाणा और हिमाचल के नालागढ़, बद्दी, सोलन, सिरमौर के नहान में चोरी के मुकदमे दर्ज हैं.
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी बबीता राणा ने बताया कि उनकी टीम को बीते रोज बड़ी सफलता हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि अब आने वाले समय में शातिरों को पकड़ने में पुलिस दो कदम आगे रहेगी.
पढ़ें: संजौली का इंजन घर सील, एक ही बिल्डिंग के 47 लोग कोरोना संक्रमित
पढ़ें: कोरोना को लेकर निजी अस्पतालों को भी तैयार रहने के आदेश: CM