पांवटा साहिब: हिमाचल और उत्तराखंड बॉर्डर इलाकों से अवैध रूप से शराब की तस्करी आजकल जोरों पर है. पहले हरियाणा-हरिपुर खोल रोड पर पुलिस की एसआईयू टीम ने बलेनो कार में अवैध शराब की खेप बरामद की थी. जिसमें चंडीगढ और हरियाणा सेल की दारू बरामद की गई थी. वहीं, अब सेल फॉर हरियाणा की अवैध शराब उत्तराखंड और हिमाचल के बॉर्डर किलोड़ (हिमाचल क्षेत्र) में बरामद की गई है.
सिंगपुरा पुलिस ने यह अवैध शराब रात्रि को गश्त के दौरान पकड़ी. लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को वहां छोड़ खुद फरार होने में सफल रहा गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर मुकाम किल्लोड के नजदीक पुल लालढांग पर पुलिस गश्त पर थी. उसी समय एक गाड़ी किल्लोड की तरफ से आई जो नाका पार्टी को देखकर एकदम से पीछे की ओर मुड़ने लगी. जिसे रोकने के लिये आवाज लगाई गई, लेकिन चालक गाड़ी छोड़ भाग गया.
गाड़ी महिंद्रा जाइलो एचआर नंबर की थी. जिसकी तलाशी पर गाड़ी की से रॉयल स्टैग और किंगफिशर बीयर की पेटियां रखी पाई गई. इसमें रॉयल स्टैग की 6 पेटियां व किंगफिशर बीयर की 54 पेटियां पाई गई. रॉयल स्टैग की सभी पेटियों को चैक किया तो इन सभी पेटियों में 12-12 बोतलें कुल 72 बोतलें प्रत्येक 750 एमएल सेल फॉर हरियाणा की पाई गई. वहीं, बीयर की सभी 54 गता पेटियों को खोल कर चैक किया तो इन सभी पेटियों में 12-12 बोतले कुल 648 बोतलें प्रत्येक 650 एमएल सेल फॉर हरियाणा पाई गई.
गाड़ी के डैशबोर्ड को चेक किया गया तो गाड़ी के अंदर से कोई भी संबंधित कागजात नहीं पाए गए. वहीं, गाड़ी से भागे चालक के खिलाफ फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि नशा तस्करों के खिलाफ सख्त अभियान पुलिस टीम ने शुरू कर दिया है. नशा तस्कर को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें: मंडी में 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद, नेपाली मूल का व्यक्ति बस में लेकर जा रहा था नशा