पांवटा साहिब: नदियों से अवैध रूप से खनन करने वालों पर वन विभाग की टीम ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी कड़ी में निर्वाचन क्षेत्र पांवटा साहिब मे वन विभाग की टीम ने भगानी रेंज में दो वाहनों को अवैध खनन करते हुए पकड़ा और वाहन चालकों से 18,800 का जुर्माना वसूला है.
अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक भगानी रेंज वन रक्षक सचिन कपिल टीमें ने कार्रवाई करते हुए बीते शुक्रवार को दो ट्रैक्टर चालकों से 18,800 का जुर्माना वसूला. इसी कड़ी में बीते गुरुवार को भी वनरक्षक की टीम में यमुना नदी में खनन कर रहे माफियाओं से ₹27,500 का जुर्माना वसूला था.
वन विभाग की टीम भी कार्रवाई में जुटी
वहीं, इस बारे जब पांवटा डीएफओ कुनाल अग्रिश से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अवैध खनन माफियाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. वन विभाग की टीम लगातार उनपर कार्रवाई कर रही है. बीते दो दिनों से खनन माफियाओं पर शिकंजा कसा जा रहा है.
ये भी पढे़ं- 350 किलो चूरापोस्त बरामदगी मामला: सिरमौर पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार