पांवटा साहिबः पांवटा में किसकी नगर परिषद बनेगी इस सवाल से आखिर पर्दा उठ गया है. वार्ड नंबर 9 से आजाद पार्षद जीतकर आई मीनू गुप्ता भाजपा के खेमे में शामिल हो गई है. लिहाजा भाजपा नगर परिषद बनाने के जादुई आंकड़े को छू गई है और लगे हाथों भाजपा ने नगर परिषद बनाने की घोषणा भी कर डाली है.
ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के नामों की घोषणा
नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने अध्यक्ष पद के लिए वार्ड पार्षद निर्मल कौर को अध्यक्ष और वार्ड नंबर 9 से जीत कर आई मीनू गुप्ता के नाम की उपाध्यक्ष पद के लिए घोषणा की. सुखराम चौधरी ने कहा कि नगर परिषद के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सहित सभी पार्षद साफ छवि के हैं. उन्होंने पांवटा नगर के विकास के लिए चरणबद्ध तरीके से काम करने की बात कही.
पति की दागदार छवि को लेकर उठे सवाल
हालांकि वार्ड नंबर 9 से जीतकर आई मीनू गुप्ता ने बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड़ा था और उनके पति पर न्यायालय में आपराधिक मामले भी चल रहे हैं. मीनू गुप्ता के आजाद उम्मीदवार चुनाव जीतने और पति की दागदार छवि को लेकर उठे सवालों का भी सुखराम चौधरी को जवाब देना पड़ा. सुखराम चौधरी ने कहा कि मीनू गुप्ता भाजपा की सक्रिय सदस्य हैं और चुनाव लड़ना उनका व्यक्तिगत फैसला था. जबकि उनके पति पर आरोप लगे हैं आरोप सिद्ध नहीं हुए हैं.
निर्मल कौर ने जाहिर की खुशी
वहीं, दूसरी और अध्यक्ष पद दिए जाने पर निर्मल कौर ने खुशी जाहिर की. निर्मल कौर ने कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेदारी मिली है. लेकिन वह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए दिन-रात तत्पर रहेंगी.
ये भी पढ़ें- कोहरे के आगोश में लिपटा मंडी का मैदानी क्षेत्र, NH-21 पर विजिबिलिटी में आई कमी