ETV Bharat / state

तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग, पंचायत प्रतिनिधियों ने की बैठक - Paonta sahib news

कमरऊ पंचायत के तिलोरधार क्षेत्र में जल्द विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि इकट्ठे हुए. इस बैठक कमरऊ के अलावा बडवास, शमाह पमता, बोहल बल्दवा और सतोन पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. पंचायत के प्रतिनिधियों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने की जल्द घोषणा करे और बची हुई औपचारिकताएं पूरी करवाकर लोगों को हो रही असुविधा का निराकरण करे.

Panchayat representatives meet to open development block office in Tiloradhar
फोटो
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 10:04 PM IST

पांवटा साहिब: कमरऊ पंचायत तिलोरधार क्षेत्र की 23 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. यहां विकासखंड कार्यालय के लिए जमीन का चयन भी हो चुका है. कार्यालय खोलने के लिए चयनित अधिकतर जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. लिहाजा यहां जल्द से जल्द विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग तेज हो गई है.

विकासखंड कार्यालय खोलने की उठाई मांग

कमरऊ मां ठारी देवी मंदिर में आयोजित हुई बैठक में कमरऊ के अलावा बडवास, शमाह पमता, बोहल बल्दवा और सतोन पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने एकमत से तिलोरधार में जल्द विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग उठाई. कमरऊ पंचायत के पूर्व प्रधान खत्री सिंह और बहादुर सिंह ने बताया कि 1984 से कमरऊ में विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग उठाई है और हर सरकार ने मांग का समर्थन भी किया है.

वीडियो

विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए बहुत सी औपचारिकता पूरी

कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर, बोहल बल्दवा पंचायत प्रधान नरेश बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर बडवास, शमाह पमता, बोहल बल्दवा और सतोन पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए बहुत सी औपचारिकता भी पूरी हो चुकी है. कार्यालय के लिए जमीन विभागों की अनुमति के बाद चयनित की जा चुकी है. अधिकतर जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए महज घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है.

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार तिल और धार में विकासखंड कार्यालय की जल्द घोषणा करें और बची हुई औपचारिकताऐं पूरी करवाकर लोगों को हो रही असुविधा का निराकरण करें.

ये भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल माध्यम से विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए, कोविड मामलों पर जताई चिंता

पांवटा साहिब: कमरऊ पंचायत तिलोरधार क्षेत्र की 23 पंचायतों का केंद्र बिंदु है. यहां विकासखंड कार्यालय के लिए जमीन का चयन भी हो चुका है. कार्यालय खोलने के लिए चयनित अधिकतर जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. लिहाजा यहां जल्द से जल्द विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग तेज हो गई है.

विकासखंड कार्यालय खोलने की उठाई मांग

कमरऊ मां ठारी देवी मंदिर में आयोजित हुई बैठक में कमरऊ के अलावा बडवास, शमाह पमता, बोहल बल्दवा और सतोन पंचायत के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. सभी ने एकमत से तिलोरधार में जल्द विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग उठाई. कमरऊ पंचायत के पूर्व प्रधान खत्री सिंह और बहादुर सिंह ने बताया कि 1984 से कमरऊ में विकासखंड कार्यालय खोलने की मांग उठाई है और हर सरकार ने मांग का समर्थन भी किया है.

वीडियो

विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए बहुत सी औपचारिकता पूरी

कमरऊ पंचायत के प्रधान मोहन ठाकुर, बोहल बल्दवा पंचायत प्रधान नरेश बीडीसी सदस्य प्रताप ठाकुर बडवास, शमाह पमता, बोहल बल्दवा और सतोन पंचायत के प्रतिनिधियों ने बताया कि तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए बहुत सी औपचारिकता भी पूरी हो चुकी है. कार्यालय के लिए जमीन विभागों की अनुमति के बाद चयनित की जा चुकी है. अधिकतर जमीन की रजिस्ट्री भी हो चुकी है. पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि तिलोरधार में विकासखंड कार्यालय खोलने के लिए महज घोषणा की औपचारिकता बाकी रह गई है.

बैठक में मौजूद सभी लोगों ने प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि सरकार तिल और धार में विकासखंड कार्यालय की जल्द घोषणा करें और बची हुई औपचारिकताऐं पूरी करवाकर लोगों को हो रही असुविधा का निराकरण करें.

ये भी पढ़ें: CM ने वर्चुअल माध्यम से विकास योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन किए, कोविड मामलों पर जताई चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.