पांवटा साहिब: उत्तराखंड राजाजी नेशनल पार्क से अब जंगली जानवरों ने शहरी इलाकों की तरफ रुख करना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश का पांवटा साहिब एक ऐसा इलाका है जो राजाजी नेशनल पार्क से सटा हुआ है.
यहां पर आए दिन जंगली जानवर सड़कों पर भटकते रहते हैं. हाल ही में जंगली हाथियों का एक जोड़ा पांवटा साहिब के मुख्य बाजार में रात के समय उत्पात मचाता हुआ देखा गया.
गुरुवार देर रात पांवटा साहिब के मेन बाजार में हाथी का जोड़ा देखा गया है. गौरतलब है कि पहले ग्रामीण क्षेत्रों में ही हाथी नजर आते थे पर अब भोजन की तलाश में ये हाथी शहरों में भी आ रहे हैं. वहीं, लोगों में हाथी का जोड़ा दिखने के बाद भय का माहौल है.
ग्रामीणों ने वन विभाग से मदद की अपील की है. पांवटा साहिब के डीएफओ कुनाल अग्रिश से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मी रात को इलाके में गश्त पर लगा दिए गए हैं और हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया है.