हमीरपुर: कोरोना की तीसरी लहर की संभावना के मध्यनजर हमीरपुर जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. जिला में अब विभिन्न स्वास्थ्य खंड के अंतर्गत सिविल अस्पतालों में भी ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाएंगे और यहां पर जनरेटर के माध्यम से 24 घंटे बिजली की सप्लाई भी सुनिश्चित की जाएगी.
प्रथम चरण में भोरंज और टौणी देवी अस्पताल में यह प्लांट स्थापित होंगे. इसके बाद द्वितीय चरण में सुजानपुर और नादौन में इस कार्यं को किया जाएगा. मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके अग्निहोत्री हमीरपुर ने बताया कि दूसरी लहर लगभग समाप्त हो चुकी है और तीसरी लहर की संभावना है.
उन्होंने कहा कि इसके मध्यनजर तैयारियों की समीक्षा की गई है और स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज को जो भी जरूरी काम पूरे करने हैं जिनमें पीएसए प्लांट भी शामिल हैं, को जल्द से जल्द पूरा करने के आदेश दिए गए हैं.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टौणी देवी में भी पीएसए स्थापित करने को मंजूरी
उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टौणी देवी में भी पीएसए स्थापित करने को मंजूरी मिल गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र भोरंज और सुजानपुर में भी पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाने को मंजूरी के लिए भेजा गया है.
बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के भी जिला प्रशासन द्वारा आदेश
जिला प्रशासन ने कोविड केयर सेंटरों में सुविधाओं को बढ़ाने के आदेश स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को दिए हैं. इसके साथ ही उपमंडल स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने और बिस्तरों की संख्या बढ़ाने के भी जिला प्रशासन द्वारा आदेश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- हिमाचल में सेना की टैंक और तोपों के लिए बनेगा गोला बारूद, कई लोगों को मिलेगा रोजगार