पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां युवक ने ऑनलाइन टैबलेट बुक किया था, जिसकी जगह पर युवक को मूर्ती और चुन्नी मिली है.
मिली जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब निवासी गौरव ने ऑनलाइन टैबलेट फोन बुक करवाया था. डिलीवरी पर सामान चेक करने पर गौरव को टैबलेट की जगह पर मूर्ति और चुन्नी मिली.
गौरव ने बताया कि त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. लोग ऑनलाइन बुकिंग करके सामान खरीद रहे हैं. ऐसे में ऑनलाइन सामान बेचने वालों से बच कर रहे. ये कभी भी किसी और के साथ खिलवाड़ कर सकते हैं. उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि सतर्क रहें, ताकि ऑनलाइन ठगों से बचा जा सके.
डीएसपी पांवटा साहिब ने बताया कि लोगों से आग्रह किया था कि ठगों से दूर रहें. कभी भी किसी को नुकसान पहुंचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शातिरों ने BJP विधायक की बेटी के खाते से उड़ा लिए 22 हजार रुपये, मामला दर्ज