ETV Bharat / state

Road Accident in Sirmaur: सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत, चालक ने छलांग लगाकर बचाई जान

हिमाचल में आए दिन सड़ हादसे सामने आ रहे हैं. नया मामला सिरमौर जिले के कालाअंब में आया है, जहां ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. वहीं, चालक ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. (Road Accident in Himachal) (Road Accident in Sirmaur)

Road Accident in Sirmaur
सिरमौर में ट्रैक्टर दुर्घटना
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 7:45 AM IST

नाहन: सिरमौर जिले सड़क दुर्घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. शनिवार को सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. हादसा गुमटी क्षेत्र में पेश आया है. मृतक की पहचान बलविंद्र के रूप में हुई है. (Road Accident in Sirmaur)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलविंद्र गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों से घास लेकर लौट रहा था. ट्रैक्टर को पवन नामक युवक चला रहा था. इसी बीच गांव के नजदीक सड़क पर एक जगह पवन ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगा. इसके चलते ट्रैक्टर सड़क के साथ बनी ढाक में जा गिरा. चालक पवन ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके साथ बैठा युवक बलविंद्र ट्रैक्टर के साथ ही ढाक में गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लिहाजा जेसीबी मशीन की मदद से युवक को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. (one person died in Road Accident in Sirmaur)

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने थाना कालाअंब को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है. (SP Sirmaur on Road Accident)

ये भी पढ़ें: मंडी में चैलचौक-करसोग मार्ग पर खाई में गिरी कार, महिला की दर्दनाक मौत, एक घायल

नाहन: सिरमौर जिले सड़क दुर्घटनाएं आए दिन सामने आ रही है. शनिवार को सिरमौर जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक ट्रैक्टर दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. हादसा गुमटी क्षेत्र में पेश आया है. मृतक की पहचान बलविंद्र के रूप में हुई है. (Road Accident in Sirmaur)

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक बलविंद्र गांव के ही एक अन्य युवक के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर खेतों से घास लेकर लौट रहा था. ट्रैक्टर को पवन नामक युवक चला रहा था. इसी बीच गांव के नजदीक सड़क पर एक जगह पवन ने ट्रैक्टर से नियंत्रण खो दिया और ट्रैक्टर पीछे की ओर लुढ़कने लगा. इसके चलते ट्रैक्टर सड़क के साथ बनी ढाक में जा गिरा. चालक पवन ने ट्रैक्टर से छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली, लेकिन उसके साथ बैठा युवक बलविंद्र ट्रैक्टर के साथ ही ढाक में गिर गया और ट्रैक्टर के नीचे दब गया. मौके पर मौजूद लोगों ने ट्रैक्टर के नीचे दबे युवक को निकालने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाए. लिहाजा जेसीबी मशीन की मदद से युवक को निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. (one person died in Road Accident in Sirmaur)

घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने थाना कालाअंब को हादसे की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने हादसे की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच जारी है. (SP Sirmaur on Road Accident)

ये भी पढ़ें: मंडी में चैलचौक-करसोग मार्ग पर खाई में गिरी कार, महिला की दर्दनाक मौत, एक घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.