ETV Bharat / state

नाहन से रेफर किए गए डेढ़ महीने के बच्चे की चंडीगढ़ में मौत, कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव - मेडिकल काॅलेज नाहन

मेडिकल काॅलेज नाहन से तबीयत अधिक खराब होने के चलते रेफर किए गए मासूम बच्चे की चंडीगढ़ के 32 सेक्टर में मौत हो गई है. महज डेढ़ माह का यह बच्चा मौत के बाद कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है.

nahan medical college
nahan medical college
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 8:10 PM IST

नाहन: मेडिकल काॅलेज नाहन से तबीयत अधिक खराब होने के चलते रेफर किए गए मासूम बच्चे की चंडीगढ़ में मौत हो गई है. महज डेढ़ माह का यह बच्चा मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरला क्षेत्र से दो-तीन दिन पहले एक डेढ़ महीने के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया था, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह बच्चा गुज्जर परिवार से संबंध रखता है. प्रोटोकाॅल के अनुसार बच्चे की मौत के बाद उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई. जानकारी यह भी मिल रही है कि बच्चे का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया जाएगा.

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि गुज्जर परिवार से संबंध रखने वाले बच्चे के निधन की अधिकारिक जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते डेढ़ महीने के बच्चे को दो-तीन दिन पहले नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

प्रोटोकाॅल के मुताबिक जब बच्चे का कोरोना का सैंपल लिया गया, तो वह कोरोना पाॅजिटिव निकला. उन्होंने बताया कि बच्चे का चंडीगढ़ में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, नाहन ब्लॉक की बीएमओ डॉ. मनीष अग्रवाल के अनुसार बच्चे के शव के अंतिम संस्कार के बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए जाएंगे.

पढ़ें: बिलासपुर में 19.2 प्रति हजार व्यक्ति की दर से हो रहे कोरोना टेस्ट, राष्ट्रीय औसत 17.4

नाहन: मेडिकल काॅलेज नाहन से तबीयत अधिक खराब होने के चलते रेफर किए गए मासूम बच्चे की चंडीगढ़ में मौत हो गई है. महज डेढ़ माह का यह बच्चा मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने की है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सुरला क्षेत्र से दो-तीन दिन पहले एक डेढ़ महीने के बच्चे की तबीयत खराब होने के कारण नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया था, जहां से उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

यह बच्चा गुज्जर परिवार से संबंध रखता है. प्रोटोकाॅल के अनुसार बच्चे की मौत के बाद उसका कोरोना का सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई. जानकारी यह भी मिल रही है कि बच्चे का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में किया जाएगा.

उधर, मामले की पुष्टि करते हुए सिरमौर जिला के सीएमओ डॉ. केके पराशर ने बताया कि गुज्जर परिवार से संबंध रखने वाले बच्चे के निधन की अधिकारिक जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि तबीयत खराब होने के चलते डेढ़ महीने के बच्चे को दो-तीन दिन पहले नाहन मेडिकल काॅलेज लाया गया था, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया था. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

प्रोटोकाॅल के मुताबिक जब बच्चे का कोरोना का सैंपल लिया गया, तो वह कोरोना पाॅजिटिव निकला. उन्होंने बताया कि बच्चे का चंडीगढ़ में ही अंतिम संस्कार किया जाएगा. वहीं, नाहन ब्लॉक की बीएमओ डॉ. मनीष अग्रवाल के अनुसार बच्चे के शव के अंतिम संस्कार के बाद ही परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल लिए जाएंगे.

पढ़ें: बिलासपुर में 19.2 प्रति हजार व्यक्ति की दर से हो रहे कोरोना टेस्ट, राष्ट्रीय औसत 17.4

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.