सिरमौर/राजगढ़: विकास खण्ड राजगढ़ की 33 पंचायतों में चुने गये प्रधान-उपप्रधानों के लिए शपथ समारोह का आयोजन 28 जनवरी को विकास खण्ड कार्यालय राजगढ़ के सभागार में किया जाएगा.
एक फरवरी को होगी पहली बैठक
पंचायती राज के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को उपमंडलाधिकारी राजगढ़ नरेश वर्मा शपथ दिलाएंगे. यह जानकारी विकास खण्ड अधिकारी राजगढ़ रमेश शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि उपायुक्त जिला सिरमौर के आदेशानुसार पंचायतीराज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों की पहली बैठक अगले माह की 1 फरवरी को आयोजित होगी. इसलिए 28 जनवरी को उपरोक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस विषय में पंचायत सचिव को नवनिर्वाचित प्रधानों-उपप्रधानों को सूचित करने के निर्देश भी दिए गये हैं.
तीन चरणों में हुए थे चुनाव
बता दें कि हिमाचल में 17,19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में चुनाव हुए थे. चुनाव के बाद सभी पंचायतों में नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. अब नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलवाने की प्रक्रिया चल रही है.
पर्यटकों की आमद बढ़ी तो HPTDC की लिफ्ट भी दे गई धोखा, सैकड़ों पर्यटकों की लगी भीड़