पांवटा साहिब: उपमंडल पांवटा साहिब के पाटलियो गांव में 9 साल का सार्थक जिंदगी और मौत से लड़ रहा है. दरअसल सार्थक की बचपन से ही एक ही किडनी है वह भी संक्रमित है. घर की हालत भी काफी खराब है. सार्थक की मदद के लिये ईटीवी भारत ने मुहिम शुरू की थी और खबर प्रकाशित होने के बाद नाटी किंग कुलदीप शर्मा अंतरराष्ट्रीय धावक सुनील शर्मा ने सार्थक की. सहायता का बीड़ा उठाने का आश्वासन ईटीवी भारत के माध्यम से सार्थक की मां को दिया था. वहीं, 25,000 की राशि कई लोगों द्वारा सार्थक के मां के अकाउंट में दान की गई थी.
वहीं, नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने भी सार्थक की मां से किया वादा पूरा करने के लिए आज सार्थक के घर पहुंचे और ₹21,000 रूपये की राशि दान की. नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर देखकर उनके दिल काफी दुखी हुआ और दुखी मन से इस घर की सहायता के लिए 26 मई को पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि सार्थक की मां को किया वादा आज उन्होंने पूरा कर दिया है और वे भविष्य में भी सार्थक के साथ खड़े रहेंगे. कुलदीप शर्मा ने बताया कि ईटीवी भारत की खबर को उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके अन्य लोगों से भी आग्रह किया है कि सार्थक की सहायता के लिए आगे आएं.
सार्थक की मां ललिता राठौड़ ने बताया कि ईटीवी भारत की बदौलत ये सब हो पाया है. उन्होंने कहा कि आज नाटी किंग कुलदीप शर्मा को घर बुलाने के लिए लाखों रुपए दिए जाते हैं और वहीं, कुलदीप शर्मा आज गरीब घर में पहुंचे हैं और बेटे सार्थक के लिए जो उन्होंने धनराशि दी है आगे भी बेटे की सहायता के लिए बीड़ा उठाने का आश्वासन दिया है जिससे वह बहुत खुश हैं. वहीं, धावक सुनील शर्मा ने भी सार्थक की सहायता के लिए इलाज का पूरा खर्चा उठाने का वादा किया है. ईटीवी भारत की मुहिम के बाद से कई दानी सज्जन भी सार्थक की सहायता के लिए आगे आए हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना की निराशा में योग से आशा जगा रही अनीता, लोगों को दिया ये संदेश