ETV Bharat / state

सिरमौर में नवजात की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा, अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग

मृतक नवजात बच्चे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की.

author img

By

Published : Mar 29, 2019, 1:28 AM IST

Updated : Mar 29, 2019, 4:46 PM IST

नाहन में नवजात बच्चे की मौत

नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया है. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे तोड़-फोड़ की और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि निजी अस्पताल में ही डेढ़ महीने पहले महिला की मौत हुई थी. मृतक नवजात बच्चे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.

नाहन में नवजात बच्चे की मौत

मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि बच्चे की बिगड़ती तबीयत का उन्हें पहले ही अंदाजा हो गया था, लेकिन डॉक्टर को बार-बार कहने पर भी न तो डॉक्टर ने बच्चे को चेक किया, न उसका सही इलाज किया. मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि पैसों के लालच में डॉक्टर ने गंभीर को देखते हुए भी दूसरे अस्पताल में नहीं ले जाने दिया, जिसके वजह से बच्चे की मौत हो गई.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

नाहन: गुरु की नगरी पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में नवजात बच्चे की मौत होने पर परिजनों ने हंगामा किया है. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल मे तोड़-फोड़ की और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की.

बता दें कि निजी अस्पताल में ही डेढ़ महीने पहले महिला की मौत हुई थी. मृतक नवजात बच्चे परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है और अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की. सूचना मिलने के बाद पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों को शांत करवाया.

नाहन में नवजात बच्चे की मौत

मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि बच्चे की बिगड़ती तबीयत का उन्हें पहले ही अंदाजा हो गया था, लेकिन डॉक्टर को बार-बार कहने पर भी न तो डॉक्टर ने बच्चे को चेक किया, न उसका सही इलाज किया. मृतक बच्चे के दादा ने बताया कि पैसों के लालच में डॉक्टर ने गंभीर को देखते हुए भी दूसरे अस्पताल में नहीं ले जाने दिया, जिसके वजह से बच्चे की मौत हो गई.
पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

सिरमौर में नवजात की मौत पर हंगामा, ईलाज में कोताही के आरोप, अस्पताल में तोड़फोड
-परिजनों का आरोप-बिगड़ती तबीयत को देखते हुए भी नवजात को नहीं किया रेफर
-डेढ़ महीने में लापरवाही का दूसरा मामला, अस्पताल प्रबंधन की बढ़ी मुश्किलें 
नाहन। गुरू की नगरी पांवटा साहिब में निजी क्षेत्र में चल रहा प्रियांशी अस्पताल एक बार फिर विवादों में घिर गया है। डेढ़ महीने पहले महिला की मौत का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ था कि अब अस्पताल में नवजात बच्चे की लापरवाही के कारण मौत हो गई है। ईलाज में कोताही बरतने के डाक्टर पर परिजनों ने आरोप जड़े हैं। यही नहीं गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में तोड़ फोड़ भी की और जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 
दरअसल जामनीवाला रोड बद्रीपुर निवासी पिता गुरप्रीत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। नवजात के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर ईलाज में लापरवाही का आरोप लगया है। यही नहीं गुस्साए लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करवाया। 
परिजनों का आरोप है कि बच्चे की बिगड़ती तबीयत का उन्हें पहले ही अंदाजा हो गया था। मगर डॉक्टर को बार-बार कहने पर भी न तो डॉक्टर ने बच्चे को चेक किया, न उसका सही इलाज किया। परिजनों का यह भी आरोप है कि  पैसों के लालच में डॉक्टर ने गंभीर हालत में पहुंचे बच्चे को अन्य अस्पताल में नहीं ले जाने दिया, जिसके चलते बच्चे की मौत हो गई। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 
बाइट: मृतक नवजात बच्चे के दादा 
बता दें कि उपरोक्त अस्पताल में लापरवाही का यह पहला मामला नहीं है। करीब डेढ़ महीने पहले भी इस अस्पताल में एक महिला की हाई शुगर के इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में भी परिजनों ने इलाज में लापरवाही के आरोप लगाए थे और पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। 
उधर इस मामले में पांवटा साहिब थाना के एसएचओ संजय कुमार ने कहा कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। इसमें जो भी उचित कार्रवाई होगी, अमल में लाई जाएगी।
बाइट: संजय कुमार, एसएचओ पांवटा साहिब थाना 
कुल मिलाकर लगातार सामने आ रहे लापरवाही के मामलों से प्रियांशी अस्पताल की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। अब देखना यह होगा कि नवजात की मौत के बाद पुलिस आगामी क्या कार्रवाई अमल में लाती है। 
Video Also Attached 
Last Updated : Mar 29, 2019, 4:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.