ETV Bharat / state

प्रदेश के इस जिले को मिला नया पुलिस थाना, 34 पंचायतों को मिलेगा लाभ - एक और पुलिस थाना

पुरुवाला में नया पुलिस थाना खुलने से यातायात में होगा सुधार, अवैध खनन माफियाओं पर भी लगेगी लगाम. सिरमौर जिला के 34 पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ. रेणुका मेले के दौरान प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने पुरुवाला थाने की घोषणा की थी.

सिरमौर में नया पुलिस थाना
author img

By

Published : Sep 9, 2019, 5:53 PM IST

सिरमौरः पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को एक और पुलिस थाना मिल गया है. प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग और क्षेत्र में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सोमवार को पुरुवाला में पुलिस थाना का उद्धघाटन खाद्य एवं अपूर्ति निगम विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने किया.

बता दें कि पुरुवाला में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र की लगभाग 34 पंचायतों को लाभ होगा. गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी-सालवाला, गोरखुवाला, भगानी, खोदरी माजरी, मानपुर देवड़ा, डांडा पागर, अम्बोया, राजपुर, नघेता, शिवा, बनौर, डांडा कालाअम्ब, बढ़ाना, फूलपुर, शिवपुर, नवादा, अजौली, मुगलांवाला-करतारपुर, निहालगढ़, कुंजा मतरालियों, मालगी, सतौन, भजौन, कमरऊ, बड़वास, सखौली, कांटीमश्वा, कठवाड, छ्छेती, दुगाना, शावगा, जामना, कोड़गा चांदनी पंचायतें पुरुवाला थाने के तहत आएंगी.

वीडियो

विधायक सुख राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की ठाकुर जयराम सरकार ने जनता से किया हर वादा पूरा किया है. क्षेत्र में अधूरे और नए विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे. प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने क्षेत्र के लोगों को यहां थाना शुरू होने पर बधाई दी.

सिरमौरः पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को एक और पुलिस थाना मिल गया है. प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग और क्षेत्र में अपराध के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए सोमवार को पुरुवाला में पुलिस थाना का उद्धघाटन खाद्य एवं अपूर्ति निगम विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर और पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने किया.

बता दें कि पुरुवाला में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र की लगभाग 34 पंचायतों को लाभ होगा. गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी-सालवाला, गोरखुवाला, भगानी, खोदरी माजरी, मानपुर देवड़ा, डांडा पागर, अम्बोया, राजपुर, नघेता, शिवा, बनौर, डांडा कालाअम्ब, बढ़ाना, फूलपुर, शिवपुर, नवादा, अजौली, मुगलांवाला-करतारपुर, निहालगढ़, कुंजा मतरालियों, मालगी, सतौन, भजौन, कमरऊ, बड़वास, सखौली, कांटीमश्वा, कठवाड, छ्छेती, दुगाना, शावगा, जामना, कोड़गा चांदनी पंचायतें पुरुवाला थाने के तहत आएंगी.

वीडियो

विधायक सुख राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की ठाकुर जयराम सरकार ने जनता से किया हर वादा पूरा किया है. क्षेत्र में अधूरे और नए विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे. प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने क्षेत्र के लोगों को यहां थाना शुरू होने पर बधाई दी.

Intro:पुरुवाला में थाना खुलने से यातायात में होगा सुधार अवैध खनन माफियाओं पर लगेगी लगाम 34 पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभBody:पावटा साहिब विधानसभा क्षेत्र को एक और पुलिस थाना मिल गया है। प्रदेश सरकार ने लोगों की वर्षों से चली आ रही मांग और क्षेत्र में अपराध के बढ़ते प्रतिशत को देखते हुए पुरुवाला में पुलिस थाना शुरू किया। पुरुवाला में सोमवार को पुलिस थाना का उद्धघाटन खाद्य एवं अपूर्ति निगम वीभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, व पांवटा विधायक सुखराम चौधरी ने सयुंक्त रूप से किया।
वीओ - पावटा साहिब क्षेत्र में अपराध पर लगाम कसने के लिए प्रदेश सरकार ने पुरुवाला क्षेत्र में पुलिस थाना शुरू हो गया है। पुरुवाला में पुलिस थाना खुलने से क्षेत्र की लगभाग क्षेत्र की 34 पंचायतों को लाभ होगा। गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत डोबरी-सालवाला, गोरखुवाला, भगानी, खोदरी माजरी, मानपुर देवड़ा, डांडा पागर, अम्बोया, राजपुर, नघेता, शिवा, बनौर, डांडा कालाअम्ब, बढ़ाना, फूलपुर, शिवपुर, नवादा, अजौली, मुगलांवाला-करतारपुर, निहालगढ़, कुंजा मतरालियों, मालगी, सतौन, भजौन, कमरऊ, बड़वास, सखौली, कांटीमश्वा, कठवाड, छ्छेती, दुगाना, शावगा, जामना, कोड़गा चांदनी पंचायतें पुरुवाला थाने के तहत आएंगी।
थाने के उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक सुख राम चौधरी ने कहा कि प्रदेश की ठाकुर जयराम सरकार ने जनता से किया हर वादा पूरा किया है। क्षेत्र में अधूरे और नए विकास कार्य जल्द शुरू किए जाएंगे।
बाइट- सुखराम चौधरी।
वीओ- इस अवसर पर प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने क्षेत्र के लोगों को यहां थाना शुरू होने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश की जनता के हित के हर कार्य करने को प्रतिबद्ध है और सिलसिलेवार तरीके से हर कार्य को निपटाया जा रहा है।
बाइट - बलदेव तोमर।

बीओ रेणुका मेले के दौरान प्रदेश के मुखिया जयराम ठाकुर ने पुरुवाला थाने की घोषणा की थी आज इसका विधिवत उद्घाटन होने से यहां की 34 पंचायतों के लोगों को लाभ मिलेगा पुलिस माफिया वाह यातायात का उल्लंघन करने वालों पर लगाम कसने का पूरा प्रयास करेगी

बाइट एसपी अजय कृष्ण शर्माConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.