नाहन: सिरमौर जिले में अब पशुपालक फोन के माध्यम से अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी ले सकेंगे, जिसके लिए सोमवार को 'पशु उपचार-एक फोन दूर' सेवा की शुरुआत की गई. इस सेवा का शुभारंभ डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने किया.
डीसी डॉ. आरके परूथी ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पशुपालन विभाग की ओर से नई पहल की शुरूआत की गई है. इस सेवा द्वारा जिला के पशुपालक अपने पशुओं के रोग संबंधी जानकारी निःशुल्क प्राप्त कर सकेंगे.
उन्होंने बताया कि सभी पशुपालक संबंधित उपमडल स्तर पर प्रातः 9:30 बजे से सांय 4 बजे तक सप्ताह के सभी कार्य दिवस पर स्थानीय पशु चिकित्सकों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं.
स्थानीय पशु चिकित्सकों से फोन पर संपर्क कर सकते हैं
उन्होंने बताया कि जिले में निःशुल्क पशु उपचार सेवा के तहत उपमंडल नाहन में डॉ. स्वाति शर्मा मोबाइल नंबर 9888517282, डॉ. परवेश ठाकुर 8627061539 व राजगढ़/पच्छाद में डॉ. अभिषेक गांधी 9418488334, डॉ. संदीप खिमटा 9805802484.
पांवटा साहिब में डॉ. पंकज कुमार 8199002233, डॉ. निकुंज गुप्ता 8894836599 व शिलाई में डॉ. अमित महाजन 9418059905, डॉ. राधिका 8492088466 व संगडाह में डॉ. अमित वर्मा 9418676793, डॉ. रेणू चौहान 7018181494 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त कुक्कुट रोग/प्रबंधन संबंधी जानकारी के लिए डॉ. सचिन बिंद्रा से 9418080303 पर संपर्क कर सकते हैं.
पशुपालकों को पशु औषधालयों में न जाने पडे़
इस अवसर पर उपनिदेशक पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) डॉ. नीरू शबनम ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान विभाग का प्रयास है कि पशुपालकों को उनके पशु रोग संबंधी सामान्य उपचार व सलाह फोन के माध्यम से घर द्वार पर ही उपलब्ध करवाई जा सके, ताकि पशुपालकों को पशु औषधालयों में न जाने पडे़ और पशुपालक कोरोना संक्रमण से बच सके.
इस मौके पर पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक नवीन सिंह, सहायक निदेशक मुर्गी पालन राजीव खुराना, अभिषेक गांधी, अंकुर गुप्ता, स्वाति शर्मा भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- हिमाचल के सिरमौर में किंग कोबरा के बाद नन्हे भालू का रेस्क्यू, वीडियो वायरल