पांवटा साहिब: जिला सिरमौर के पांवटा साहिब बाजार में मिट्टी से बने दीयों बाजार में नजर आ रहें हैं. मिट्टी के दीयों की दुकानों में लोगों का तांता अभी से लग रहा है. लोगों का मानना है कि हमारी पुरानी परंपराएं लुप्त हो रही हैं. लोग चाइनीज लड़ियों और चीजों का इस्तेमाल ज्यादा कर रहे हैं, लेकिन अगर दिवाली पर मिट्टी के दीये से घर को रोशन किया जाए तो घर में खुशहाली आती है.
वहीं दुकानदार रामपाल ने भी कहा कि दिवाली में मिट्टी के दीयों से ही पूजा की जाती है. उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल से वे मिट्टी के दीये बेचने का वह कार्य कर रहे हैं
बता दें कि कुछ दिनों बाद दिवाली का त्योहार आने वाला है. दिवाली के लिए लोग चाइनीज सामान के बहिष्कार के बीच पारंपरिक कुम्हार द्वारा तैयार किए गए मिट्टी के दीये और मटके खरीद रहे हैं. साथ ही दिवाली के लिए लक्ष्मी, गणेश की मूर्तियों के अलावा मिट्टी के दीयों और घड़े की दुकानों ने फुटपाथ घेर लिया है. भीड़ से बचने के लिए लोगों ने अभी से ही मूर्तियों को खरीदना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें: ETV भारत Exclusive: कैसा विधायक चाहती है पच्छाद की जनता, किन मुद्दों पर किया मतदान